– नाबार्ड हस्तशिल्प मेला 2023 (01 से 08 नवंबर, 2023)
देहरादून। नाबार्ड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड एवं पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी ने किया। इसके अतिरिक्त मेले में कई गणमान्य नागरिक तथा पदाधिकारी भी अलग-अलग दिन प्रतिभागिता करेंगे।
उत्तराखंड राज्य सहित देश के विभिन्न हिस्सों से कारीगरों द्वारा अपने राज्य के प्रमुख हस्तशिल्प उत्पादों सहित हस्तशिल्प मेले में सहभागिता की जा रही है। हस्तशिल्प मेला में 80 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।
मेले में विभिन्न उत्पाद जैसे कश्मीर का पश्मीना शाल हिमाचल प्रदेश का गिलोय मिश्रित अचार तथा हिमाचली टोपी, झारखंड की जादोपटिया तथा सोहराय चित्रकारी, कर्नाटक बीड आभूषण, मध्यप्रदेश के बाग प्रिंट उत्पाद, पंजाब के फुलकारी सूट, राजस्थान के बगर हेड ब्लॉक प्रिंट (जीआई * उत्पाद), तेलंगाना के कढ़ाईगीरी उत्पाद, उत्तरप्रदेश के टेराकोटा तथा जूट उत्पाद, हरियाणा की जयपुरी रजाई तथा सुजनी आदि मुख्य आकर्षण के रूप में उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त मेले में उत्तराखंड के सभी जीआई ( GI) उत्पाद यथा तेजपात, बासमती चावल, ऐपण, दन, मुन्ययारी राजमा, रिंगाल, टमटा उत्पाद, धुलमा एवं च्यूरा से निर्मित सामग्री भी प्रदर्शित की जा रही है।
मेले में प्रदर्शनी तथा बिक्री गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिनमें भंवरी लोक संस्थान द्वारा राज्य के लोक नृत्य जौनसारी, गढ़वाली तथा कुमाऊँनी की प्रस्तुति की जाएगी।