18.9 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026
Advertisement

spot_img
Homeउत्तराखंडआरएएफ के रेंज मुख्यालय बालावाला में ध्वजारोहण, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता...

आरएएफ के रेंज मुख्यालय बालावाला में ध्वजारोहण, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून। 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रैपिड एक्शन फोर्स के रेंज मुख्यालय-3 बालावाला में डीआईजी अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में सेकंड कमांड ऑफिसर जितेंद्र कुमार सिलस्वाल की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। 

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भी आयु वर्ग 4 से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। 

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को एसएस टेक्नोप्रिंट के संस्थापक संजीव भसीन की ओर से प्रमाण पत्र जारी किए गए। 

आरएएफ के सेकंड कमांड ऑफिसर सिलस्वाल ने अपने संबोधन में सभी जवानों और उनके परिजनों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही इस वर्ष राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक प्राप्त करने वाले केंद्रीय सुरक्षा बल के कर्मियों के नाम भी बताए गए। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय सेना के कैप्टन सचिन सिंह, राज्य समेकित सहकारी विकास योजना की महाप्रबंधक ( सूचना एवं प्रसारण ) नीलम भट्ट सिलस्वाल एवं फोर्स के अधिकारी और उनके परिजन शामिल रहे। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments