12.1 C
Dehradun
Saturday, February 22, 2025
Advertisement Advertisement
HomeKhelदून खुखरायण बिरादरी समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्यौहार

दून खुखरायण बिरादरी समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्यौहार

 

 

– मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सेठी ने किया उद्घाटन 

– समारोह में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां 

देहरादून। दून खुखरायण बिरादरी समिति की ओर से लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। 

 

पटेल नगर स्थित मनभावन वेडिंग पॉइंट के सभागार में समिति की ओर से आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सेठी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दीं। 

 

जनसंपर्क अधिकारी राजेश सेठी

सीएम के जनसंपर्क अधिकारी सेठी ने खुखरायण बिरादरी में शामिल जातियों के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों की उन्होंने खुले दिल से सराहना की। 

 

    प्रधान चंद्र मोहन आनंद

इस अवसर पर खुखरायण बिरादरी समिति के प्रधान चंद्रमोहन आनंद ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। 

इससे पूर्व भांगड़ा और गिद्दा के साथ-साथ कथक नृत्य का भी सदस्यों ने आनंद लिया। सभी प्रतिभागी बच्चों को समिति की ओर से गिफ्ट दिए गए। साथ ही सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 

 

समारोह के अंत में बिरादरी के प्रधान चंद्रमोहन आनंद ने कार्यकारिणी के सदस्यों सहित मुख्य अतिथि राजेश सेठी के साथ लोहड़ी जलाकर पर्व की शुरुआत की। 

सभी ने ढोल की थाप पर थिरकते हुए एक-दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाइयां दीं एवं प्रसाद ग्रहण किया। 

इस अवसर पर बिरादरी के सचिव ओम प्रकाश सूरी, कोषाध्यक्ष मनोज सूरी, प्रचार सचिव भूपेंद्र चड्ढा, वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली सहित काफी संख्या में बिरादरी के सदस्य मौजूद रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments