देहरादून। दून के एक मल्टीप्लेक्स के मालिक की पत्नी ने अपने पति पर मारपीट, गाली गलौज का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने राजपुर रोड के ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी के शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायती पत्र दिया है। साथ में दून अस्पताल से कराया गया मेडिकल भी लगाया गया है।

पीड़ित महिला पूजा अग्रवाल की ओर से शिकायत प्रकोष्ठ में दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक उनका पति बिना किसी कारण के उनके साथ बार-बार मारपीट करता रहता है।

शिकायती पत्र में पीड़िता पूजा अग्रवाल ने बताया है वह खुद पेशे से सीए हैं। लेकिन उनके पति के विरोध के चलते उन्होंने सैलून खोला। लेकिन वहां पर भी स्टाफ के सामने उनके पति ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज की।

शिकायत के अनुसार उनके पति ने हाल ही में उनके साथ फिर मारपीट की तो उन्होंने दून अस्पताल पहुंचकर अपना मेडिकल कराया।





