9.9 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Advertisement

spot_img
Homeअपराधवाह.... देहरादून के एसएसपी को बच्चों ने बनाया दोस्त, बांधा फ्रेंडशिप बैंड

वाह…. देहरादून के एसएसपी को बच्चों ने बनाया दोस्त, बांधा फ्रेंडशिप बैंड

 

देहरादून। चाइल्ड लाइन देहरादून की ओर से दिनांक 14/11/21 से 20/11/21 तक देहरादून शहर में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है। दोस्ती सप्ताह के दौरान बच्चों व महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने वाले सहेली ट्रस्ट संस्था से आये बच्चों द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी देहरादून को दोस्ती बैन्ड बाँधा गया। 

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने बच्चों से उनकी शिक्षा तथा खेलों के प्रति उनकी रुचि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा बेहतर भविष्य के लिए उन्हें अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। 

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो द्वारा एसएसपी खंडूरी से पुलिस के प्रति अपनी जिज्ञासा को लेकर प्रश्न पूछे गये, जिस पर एसएसपी ने बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्हें पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया।

बातचीत के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की बातों से प्रेरित होकर उपस्थित बच्चो द्वारा भविष्य में पुलिस विभाग से जुड़ते हुए आमजन मानस को अपनी सेवा देने की इच्छा जाहिर की गयी। इसके पश्चात बच्चों द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम का भ्रमण कर वहाँ की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति की सूचना पर कन्ट्रोल रुम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही तथा पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम के सम्बन्ध में उपस्थित अधीकारियों द्वारा बच्चो को अवगत कराया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान सुधीर भट्ट (पर्वतीय बाल मंच), दीपिका पंवार (संयोजक, चाइल्ड लाइन),  हेमंत धीमान, नीलम, मनीषा ( टीम सदस्य, चाइल्ड लाइन), सहेली ट्रस्ट के पदाधिकारी, अन्य अधिकारी/कर्मचारी व बच्चे उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments