29.4 C
Dehradun
Saturday, October 4, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
Homeअपराधक्या हो गया देहरादून को ....... 2 महीने में 97 बच्चे घरों...

क्या हो गया देहरादून को ……. 2 महीने में 97 बच्चे घरों से गायब, कारण हैरान करने वाले

– पुलिस ने 87 नाबालिगों को दिल्ली, मुबंई, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों से किया सकुशल बरामद 

– गुमशद नाबालिगों के घर से जाने के अलग-अलग कारण आये पुलिस के सामने 

– सोशल मीडिया का इन्फ्लूएंस तथा वर्चुअल दुनिया के बहकावे में घर से बिना बताये निकल रहे नाबालिग 

– 62 नाबालिगों का अपने परिजनों के डांटने अथवा बात न मानने पर नाराज होकर घर से जाना आया प्रकाश में 

– 24 मामलो में नाबालिगों द्वारा परिजनों को बिना बताये घूमने अथवा सोशल मीडिया के इन्फ्लूएंस में आकर जाने की हुई जानकारी 

– 11 मामलों में पुलिस द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी सख्त कानूनी कार्यवाही 

देहरादून। क्या हो गया देहरादून को। मां-बाप बच्चों पर ध्यान नहीं दे पा रहे या बच्चों का ध्यान कहीं और है। यह हम नहीं कह रहे, यह आंकड़े हैं दून पुलिस के।

दो माह के दौरान जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 97 नाबालिग बच्चों के घर से बिना बताये चले जाने के मामले सामने आये, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 87 बच्चो को उत्तराखंड के अलग – अलग जनपदों, दिल्ली, मुबंई, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों से सकुशल बरामद किया गया।

 

उक्त मामलों में 62 बच्चे अपने परिजनों द्वारा डांटे जाने अथवा उनकी बात न मानने के चलते नाराज होकर, 24 बच्चे घूमने के उद्देश्य से अथवा सोशल मीडिया के इंफ्लुएंस में आकर अपने घर से चले गये थे।

 

इसके अतिरिक्त 11 नाबालिगों को अन्य व्यक्तियों द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया था, ऐसे प्रकरणों में पुलिस द्वारा सभी 11 नाबालिगों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुऐ उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 

 

नाबालिगों से सम्बन्धित 10 अन्य प्रकरणों में पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है, जिनमें से कुछ नाबालिगों से सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस द्वारा सम्पर्क किया गया है, जिसमें पटेलनगर क्षेत्र से लापता नाबालिग युवती के लुधियाना में कार्य करने की पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है तथा पुलिस द्वारा उक्त युवती से वीडियो काल के माध्यम से सम्पर्क स्थापित किया गया है, जिसके द्वारा काम की तलाश में अपनी मर्जी से जाने तथा जल्द ही देहरादून वापस लौटने की बात बताई गयी है।

इसके अतिरिक्त प्रेमनगर से लापता नाबालिग का परिजनों द्वारा फोन रीचार्ज न कराने से नाराज होना तथा अपने दोस्तों को काम की तलाश में बाहर जाने की बात बताना प्रकाश में आया है।

ऐसे सभी प्रकरणों में पुलिस द्वारा पूर्ण संजीदगी से कार्य करते हुए सभी नाबालिगों की सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments