देहरादून। हाथरस में हुए धार्मिक आयोजन के हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने भी प्रदेश में होने वाले सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों, मेलों में सुरक्षा के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब ऐसे सभी आयोजनों की एनओसी देने से पहले संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को मौके पर जाकर सुरक्षा की सभी प्रकार की जांच करनी होगी।
एपी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड समस्त परिक्षेत्र/जनपद प्रभारियों, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं पुलिस अधीक्षक, रेलवेज के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न मेले, धार्मिक आयोजन एवं अन्य अवसरों पर भीड़ प्रबन्धन के दृष्टिगत जनपदों द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करने के उपरान्त निम्न निर्देश दिये गये।