10.6 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024
Advertisement
Homeअपराधअनोखा तरीका : पटेल नगर, बसंत विहार, प्रेम नगर के 12 जुआरी...

अनोखा तरीका : पटेल नगर, बसंत विहार, प्रेम नगर के 12 जुआरी पकड़े, गाड़ी हार जाते थे फिर पैसा आने पर वापस ले लेते थे

 

देहरादून। बसंत बिहार पुलिस ने हरबंस वाला क्षेत्र के चाय बागान में रात को छापा मारकर 12 जुआरियों को टॉर्च की रोशनी में जुआ खेलते पकड़ लिया। उनके पास से कैश और तेरा दुपहिया वाहन बरामद हुए हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सभी जुआरी मिलजुल कर खेलते थे और कोई अपनी गाड़ी हार जाता था तो बाद में सामने वाले के पास पैसे होने पर जमा करा कर अपनी गाड़ी वापस ले लेते थे। 

पुलिस के अनुसार *नाम पता अभियुक्त*
———————————
*1- रियासत अली पुत्र लियाकत निवासी निवासी गोरखपुर थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 45 वर्ष*

*2- मोहम्मद रियाज पुत्र फखरुद्दीन निवासी मैंहूंवाला थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष*

*3- मोहम्मद यूसुफ पुत्र नजरउद्दीन निवासी घिसरपड़ी हरबंस वाला थाना वसंत विहार देहरादून उम् 45 वर्ष*

*4- सादिक अली पुत्र मेहंदी हसन निवासी आर केडिया ग्रांड गोरखपुर थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 39 वर्ष*

*5- तिलकराज पुत्र छोटेलाल छोटेलाल निवासी हरबंस वाला थाना वसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 63 वर्ष*

*6- इरफान अली पुत्र नसीम अहमद निवासी गोरखपुर थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष*

*7- इमरान पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी गोरखपुर थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष*

*8- राकेश पासवान पुत्र गंगाराम निवासी आर केडिया ग्रांट मीठी बेरी थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष*

*9- जहीर आलम पुत्र बादरअली निवासी हरबंस वाला था नाबदर अली निवासी घिसरपड़ी हरबंसवाला थाना बसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष*

*10-आजाद अली पुत्र अब्दुल गनी निवासी गोरखपुर थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष*

*11- मोहनलाल पुत्र रमेश निवासी आर केडिया ग्रांट थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 30 वर्ष*

*12-शाहिद अली पुत्र अमीर हुसैन निवासी गोरखपुर थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष*

———————————–
*बरामदगी विवरण*-
———————————-

*1- 10060 रूपए नकद*

*2- 3 ताश की गड्डी (156 कार्ड)*

*3- एक बैटरी टॉर्च*

*4- 11 दुपहिया वाहन*

सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बसंत बिहार में 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर सभी 11 दुपहिया वाहनों को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।

*पूछताछ का विवरण*
—————————————–
*गिरफ्तार सभी 12 अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सब यहां पर खाली मैदान पर बैठकर जुआ खेलते हैं तथा जब किसी के पास रुपया खत्म हो जाते हैं तो वह अपने वाहन को रुपयों की जगह इस्तेमाल करता है तथा हारने पर वाहन को जीतने वाला अपने पास रख लेता है तथा जब हारने वाला जीतने वालों को जीते हुए रुपए दे देता है तो वह उसका वाहन उसको वापस कर देता है*

*पुलिस टीम थाना वसंत विहार*
———————————————-
*उo निo विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार*
कांo 203 जितेंद्र कुमार, कांo 1429 शादाब अली, कांo741 गौरव चौधरी, कांo 797 हरेंद्र कुमार, कांo 1151 धनवीर, कांo 759 राजीव कुमार, कां 538 विमल, कांo 738 मनोज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments