देहरादून। शनिवार की सुबह देहरादून के आईएमएस यूनिवर्सिटी और दित यूनिवर्सिटी के छात्रों पर भारी गुजरी। मसूरी के रास्ते में एक कार के पलट जाने से आईएमएस यूनिवर्सिटी की एक युवती सहित तीन छात्रों की मौत हो गई। जबकि डीआइटी के छात्र में दम तोड़ दिया और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल है।
कोतवाली मसूरी को सूचना मिली की झड़ीपानी से 100 मीटर उपर एक वाहन सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें कार सवार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये है।
उक्त सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची, तथा राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुये वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला गया, मौके पर एक एंडेवर वाहन संख्या UK 07 BD 8600 दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल गिरा हुआ था।






