– बसंत विहार क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा
– घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
– गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना के बाद मृतका के भाई के साथ मिलकर शव को लगाया था ठिकाने
– नशा करने को लेकर हुए विवाद में मृतका के भाई द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम
– युवती के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट कर की थी उसकी हत्या
देहरादून। कल सोमवार को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना बसंत विहार को पितांबरपुर मजार के पास जंगल में एक कट्टे के अंदर डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना बसंत विहार से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। मौके पर एक सफेद कट्टे के अंदर एक अज्ञात युवती का शव उम्र लगभग 20-22 वर्ष, टी- स्टेट के जंगल में झाड़ियां के बीच गड्ढे में बांधकर फेंका हुआ था, मृतक युवती के संबंध में आस पास के लोगो से पूछताछ में उसकी शिनाख्त विशाखा पुत्री बुधराम निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर, उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई।