missionnyay.com
देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के नत्थनपुर के शांतिकुंज लेन नंबर 4 निवासी केआर बेलवाल को किसी बबलू नाम के आदमी ने फोन करके बताया कि वह सीआईएसएफ का कर्मचारी बोल रहा है उसे किराए पर मकान चाहिए। वह किराए का भुगतान ऑनलाइन करेगा।
पुलिस के अनुसार उसने बेलवाल से उनकी अकाउंट डिटेल ले ली और धोखाधड़ी कर उनके अकाउंट से 95 हजार रुपए उड़ा दिए। जब बेलवाल को इसका पता चला। तो उनके होश उड़ गए।
उन्होंने बबलू नाम के इस व्यक्ति के मोबाइल पर काफी संपर्क किया लेकिन उसका फोन लगातार स्विच ऑफ मिला। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।