12.4 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024
Advertisement
Homeअपराधएसएसपी की सख्ती से देहरादून के पुलिसकर्मियों में हड़कंप, लापरवाही पर दारोगा...

एसएसपी की सख्ती से देहरादून के पुलिसकर्मियों में हड़कंप, लापरवाही पर दारोगा समेत 3 सिपाही सस्पेंड

देहरादून। कभी पुलिस कर्मियों को ऐसा लगने लगता है कि वह काम में लापरवाही करें या जनता के साथ अमर्यादित व्यवहार करें तो भी उनके खिलाफ कुछ नहीं हो सकता। लेकिन ऐसे पुलिसकर्मियों की सोच को एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने गलत साबित कर दिया। 

जी हां, एक दिन पहले ही पुलिस की एसआईएस शाखा में तैनात एक दारोगा भानु प्रताप के बारे में पुलिस कप्तान को पता चला कि उन्होंने अपनी एक मुकदमे की विवेचना में लापरवाही बरती है। जिसके बाद एसएसपी ने भानु प्रताप को निलंबित करने के आदेश दे दिए। 

 दूसरी तरफ पौंधा, प्रेमनगर में गार्द ड्यूटी में नियुक्त कॉन्स्टेबल धीरज कुमार, कांस्टेबल नितिन तथा कांस्टेबल सचिन कुमार को दिनाँक 10/07/21 की रात्रि ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हुए सार्वजनिक स्थान पर जनता के साथ अमर्यादित व्यवहार करने पर एसएसपी ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

कप्तान की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में खलबली मची हुई है। लेकिन ssp का साफ तौर पर कहना है कि यदि कहीं से भी पुलिस के खिलाफ शिकायत मिलती है और वह सही पाई जाती है तो निश्चित तौर पर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments