देहरादून। विकास नगर थाने में एक अजीब मुकदमा दर्ज हुआ है। क्षेत्र के एक मीट की दुकान चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ किसी ने शिकायत की कि वह अपनी मीट की दुकान के बाहर दिनभर जिंदा बकरियों को बांध के रखता है। इससे पशु क्रूरता होती है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मीट संचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को Rubina Nitin lyer SPTCA member Id number 132 khasra number 11 Pragati Bihar Central hope town selakui Dehradun (पशु क्रूरता निवारण समिति) ने थाने में तहरीर देकर बताया कि विपक्षी जयचंद पुत्र पूरण लालचंद फ्रेश चिकन शॉप हरियाणा पोल्ट्री फार्म गुड्रिच विकास नगर देहरादून अपने दुकान के सामने जीवित जानवरों चिकन, बकरियों को दिन भर बांधे रखता है तथा पशु क्रूरता करता है।
इस संबंध में प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर आज कोतवाली विकासनगर पर धारा 429 आईपीसी एवं 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना महिला उपनिरीक्षक नीमा रावत द्वारा की जा रही है।