11.2 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Advertisement

spot_img
Homeअपराधदेहरादून में स्मार्ट सिटी के ' ANPR ' कैमरों ने पकड़वाए...

देहरादून में स्मार्ट सिटी के ‘ ANPR ‘ कैमरों ने पकड़वाए दो बाइक चोर

 

 

 

– डालनवाला क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण 

– घटना को अंजाम देने वाले 02 वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

– ANPR कैमरों के माध्यम से पुलिस को अभियुक्तों के संबंध में मिली थी जानकारी 

– प्राप्त जानकारी के आधार पर दोनो अभियुक्तों तक पहुँची थी पुलिस 

– अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गयी पल्सर मोटर साइकिल हुई बरामद 

– गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा अन्य आपराधिक घटनाओं के अभियोग में जा चुका है जेल 

देहरादून। देहरादून में मुख्य चौराहों पर लगे स्मार्ट सिटी के ANPR कैमरों के जरिए पुलिस को बाइक चोरी के एक केस में सफलता हाथ लगी है। 

कोतवाली डालनवाला पर वादी मशकूर अहमद पुत्र अबरार अहमद निवासी- C/O हबीबुर्रहमान रक्षा विहार, अधोईवाला, रायपुर, जनपद देहरादून मूल निवासी- शीरा ग्राम किरतपुर, बिजनौर, उप्र द्वारा कोतवाली डालनवाला पर दिनांक 20.01.2026 को लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोर द्वारा वादी की पल्सर मो0सा0 सं0- UP20CA4517 को क्रॉस रोड चौक से चोरी कर लिया गया है।

तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर मु0अ0स0- 17/2026 धारा- 303(2) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही*

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगभग सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी।

पुलिस टीम द्वारा लगातार पता करते हुये पुराने वाहन चोरों का सत्यापन करते हुये घटना के आसपास लगे करीब CCTV कैमरों को चैक करते हुये संदिग्धों के फोटोग्राफ्स प्राप्त किये गये।

पुलिस के अनुसार चोरी हुई पल्सर मोटर साइकिल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा स्मार्ट सिटी के ANPR कैमरों से भी वाहन के सम्बंध में जानकारी की गई, जिस पर स्मार्ट सिटी के ANPR द्वारा वाहन के देहरादून में ही चलने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 24/01/2026 को ANPR कैमरों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा परेड ग्राउण्ड पानी की टंकी सर्विस लेन रोड के पास से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को चोरी की पल्सर मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना नाम अंशुल कोहली तथा हेमंत कुमार बताते हुए जानकारी दी कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपनी नशे की पूर्ति तथा करने के लिए उनके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। 

—————————————————————————-

‘ ANPR ‘ का पूरा नाम ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन है। ( इंटरनेट से ली गई जानकारी के मुताबिक ) यह एक ऐसी तकनीक है जो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (ओसीआर) का उपयोग करके छवियों या वीडियो से वाहनों की नंबर प्लेट को पढ़ती और पहचानती है। इससे यातायात प्रबंधन, कानून प्रवर्तन, टोल वसूली और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में इसका उपयोग संभव हो पाता है। इसे लाइसेंस प्लेट रिकग्निशन (एलपीआर) भी कहा जाता है और यह चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी स्वचालित उपयोग के लिए प्लेट की दृश्य जानकारी को डिजिटल टेक्स्ट में परिवर्तित करके काम करती है।

—————————————————

 

*गिरफ्तार अभियुक्त अंशुल कोहली पूर्व में भी चोरी व अन्य मामलों में जेल जा चुका है।*

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- अंशुल कोहली पुत्र संदीप निवासी- ग्राम धोलास निकट पंजाब सिंध बैंक थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष,

2- हेमन्त कुमार पुत्र राम सिमरन निवासी- ग्राम धोलास निकट पंजाब सिंध बैंक थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र- 32 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

घटना में चोरी की गई पल्सर मो0सा0 नम्बर UP20CA4517 रंग काला

*अभियुक्त अंशुल कोहली का आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0स0- 7/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कैन्ट,
2- मु0अ0स0- 192,2024 धारा 303(2),317(2) BNS चालानी थाना कैन्ट,
3- मु0अ0स0- 293/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना प्रेम नगर,
4- मु0अ0स0- 189/24 धारा 303(2),317(2) BNS चालानी थाना प्रेम नगर,
5- मु0अ0स0- 404/24 धारा 303(2),317(2)BNS चालानी कोतवाली नगर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments