देहरादून। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेसकोर्स नई बस्ती में 25 जनवरी को कुछ हमलावरों ने एक घर में घुसकर कई लोगों को धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सभी अस्पताल में भर्ती थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रेसकोर्स नई बस्ती निवासी चार हमलावरों को खतरनाक हथियारों के साथ दबोच लिया है।
– हत्या के प्रयास के फरार चल रहे चार अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक शिवमुनि पुत्र मोतीचंद निवासी सी ब्लॉक रेसकोर्स नई बस्ती देहरादून ने 25 जनवरी को थाना कोतवाली नगर देहरादून पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था कि उसे तथा उसके भाइयों एवं परिवार वालों को जान से मारने की नियत से घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर जबरदस्ती घुसकर अभियुक्त गण 1- अनिल उर्फ रिंकू वर्मा 2- हेमंत सेमवाल 3- प्रशांत 4- संजू 5-आदिल व अन्य 15-20 लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया।
पुलिस के मुताबिक इस हमले में उसके भाई इंद्रजीत तथा माता श्रीमती उषा देवी को गंभीर चोटें आईं, जो वर्तमान में महंत इंद्रेश अस्पताल के आईसीयू वार्ड देहरादून में भर्ती है।
इसके बाद वांछित चल रहे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम को अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31-01- 2022 को अभियुक्त गण 1-अनिल उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र माधवराम निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून 2-वैभव भट्ट उर्फ संजू पुत्र पिंटू भट्ट निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून 3-प्रशांत राजभर पुत्र लल्लन राजभर निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून 4-मोहम्मद आदिल हुसैन पुत्र आबिद हुसैन निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती देहरादून को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार, चाकू चापड़ तलवार आदि घातक हथियार बरामद हुए। अभियुक्त गणों को दिनांक-01-02-2022 को मा. न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार देहरादून भेजा गया। *
पूर्व भी दिनांक 26-01-2022* को घटना में शामिल सहअभियुक्त हेमंत सेमवाल पुत्र जगदीश प्रसाद सेमवाल निवासी सी ब्लॉक रेसकोर्स नई बस्ती कोतवाली नगर देहरादून को घटना में प्रयुक्त बरामदशुदा धारदार हथियार चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1-अनिल उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र माधवराम निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 33 वर्ष
2-वैभव भट्ट उर्फ संजू पुत्र पिंटू भट्ट निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 21 वर्ष
3-प्रशांत राजभर पुत्र लल्लन राजभर निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 20 वर्ष
4-मोहम्मद आदिल हुसैन पुत्र आबिद हुसैन निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती देहरादून उम्र 34 वर्ष