12.7 C
Dehradun
Thursday, December 26, 2024
Homeअपराधसनसनी : देहरादून में डबल मर्डर, पत्नी को मार कर उसकी वीडियो...

सनसनी : देहरादून में डबल मर्डर, पत्नी को मार कर उसकी वीडियो बनाई, 20 दिन बाद उसके प्रेमी को भी मार डाला, खबर में वीडियो भी है

 

*सेलाकुई पुलिस के हाथ लगा डबल मर्डर का एक अनोखा केस 

* गुमशुदा युवक की तलाश में निकली पुलिस तो मिला उसका शव 

* हत्यारोपी को पकड़ने के बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात भी कबूली 

* हत्याकांड में आरोपी की प्रेमिका भी थी शामिल, दोनों गिरफ्तार 

* महिला की हत्या करते समय उसकी वीडियो भी दोनों ने बनाई थी 

देहरादून। सेलाकुई पुलिस के अनुसार को बीती 3 दिसंबर को आलम पुत्र हनीफ निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम अम्हेडा थाना हलदौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि मेरा भांजा अरमान पुत्र मुन्नू उम्र 18 वर्ष निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम अम्हेडा थाना हलदौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश दिनांक 02-12-21 को दोपहर 2:00 बजे घर से मोटर साईकल नम्बर Uk16D-5885 से देहरादून अपना सामान लेने के लिये गया था जो अब तक घर वापस नही आया है। 

पुलिस के अनुसार इस सूचना पर तत्काल दिनांक 03-12-21 को गुमशुदा अरमान उपरोक्त की गुमशुदगी अंकित की गयी तथा गुमशुदा के सम्बन्ध मे तलाश हेतु सूचना व गुमशुदा के फोटो सहित जनपद के सभी थानो व डीसीआरबी को इस्तिहार जारी किये गये! साथ ही गुमशुदा के मोबाईल फोन की लोकेशन व सीडीआर प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर 150 सीसीटीवी कैमरो की मदद से गुमशुदा की तलाश की गयी।

इसके बाद गुमशुदा अरमान की तलाश हेतु थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाने पर एक पुलिस टीम का गठन कर संभावित स्थानों व आने जाने वाले रास्तो पर चैकिंग हेतु रवाना किया गया तथा पुलिस टीम का स्वयं नेतृत्व करते हुए दिनांक 04-12-21 को गुमशुदा अरमान के मोबाइल फोन की सीडीआर प्राप्त की गई सीडीआर वह लोकेशन का अवलोकन करने से जानकारी प्राप्त हुई की गुमशुदा अरमान का मोबाइल फोन 2 दिसंबर को ही 14:00 बजे के आसपास बंद हो गया था।

लोकेशन के आधार पर गुमशुदा अरमान की अंतिम लोकेशन टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में आई जिसमें गुमशुदा अरमान को आईएसबीटी आशा रोड़ी चेकपोस्ट तथा अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरौ को चैक करते हुए गुमशुदा की मोटरसाइकिल की भी तलाश की गई।

प्राप्त सीडीआर में गुमशुदा अरमान द्वारा अंतिम कॉल एक संदिग्ध नंबर किया जाना पाया गया जिस पर उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति से जानकारी प्राप्त की गई और वार्ता की गई तो फोन पर वार्ता करते हुए व्यक्ति ने बताया कि मैं शंकरपुर सहसपुर में किराए पर रहता था, मुझे 2 दिसंबर को सेलाकुई से एक लड़का छोटा हाथी से छोड़ने के लिए देहरादून आईएसबीटी तक आया था मैं उसे नहीं जानता हूं और अपने आप को लखीमपुर खीरी में होना बताया।

पुलिस ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा बताए गये पते शंकरपुर सहसपुर में जाकर जानकारी की गई तो वहां पर किसी भी व्यक्ति द्वारा 2 दिसंबर को कमरा खाली करके जाने का मामला सामने नहीं आया। संदिग्धता प्रतीत होने पर उपरोक्त संदिग्ध नंबर की लोकेशन निकाली गई तो इसकी लोकेशन भी टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में आई जिस पर मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र मे जाकर दबिश दी गई और एक संदिग्ध व्यक्ति मुशीर अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम मूढा सवामामपुर पोस्ट व थाना गोला जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष को पकड़ लिया। 

*पूछताछ का विस्तृत विवरण*
पकडे गये मुशीर अली उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं शंकरपुर सहसपुर में लगभग डेढ़ वर्ष से किराए पर रहता था मैं कपड़े की दुकान चलाता था मेरी पत्नी सर्फूनिशा का एक सडक दुर्घटना चोट लग गई थी और वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी मेरे तीन बच्चे थे मेरी जान पहचान बबली बानो पुत्री ईनाम अली निवासी मोहल्ला बेगम बाग जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से हुई थी मैंने निकाह कर लिया था और तब मैं और मेरी पहली पत्नी सरफु निशा और मेरे बच्चे तथा बबली बेगम शंकरपुर में ही किराए में रहने लगे और मैं दुकान पर काम करने के लिए जाने लगा हमारे घर के आस-पास प्रेशर कुकर ठीक करने वाला एक लड़का जिसका नाम अरमान था वह भी आता जाता था और उसकी जान पहचान मेरी पत्नी बबली बानो से हो गई थी अरमान का अक्सर मेरे पीठ पीछे मेरी पत्नी बबली बानो से मिलना जुलना था इस बात को लेकर मैंने अपनी पत्नी बबली बानो को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी और मेरी पहली पत्नी सर फूल निशा से भी झगड़ा करती थी बच्चों को मारती थी जिस पर मेरी पहली पत्नी शरफू निशा मेरे तीन बच्चौ सहित अपने मायके चली गई मेरी पत्नी बबली बानो की दोस्ती किरण साहनी नाम की लडकी निवासी बिंदाल पुल देहरादून के साथ थी मैंने भी उससे जान पहचान निकाली और दोस्ती कर ली किरण साहनी को अरमान भी जानता था मैंने 12 नवंबर 2021 को शंकरपुर सहसपुर से कमरा खाली कर दिया और मैं मुस्लिम कॉलोनी गली नंबर 2 टर्नर रोड देहरादून में किराए पर रहने लगा तब मेरी दूसरी पत्नी बबली बानो के साथ किरण साहनी भी कमरे पर आने लगी और मै किरन साहनी से प्यार करने लगा और किरन साहनी भी मुझे चाहने लगी। मेरी पत्नी बबली बानो और अरमान की अवैध संबंध थे जिससे मुझे काफी खुंदक थी तब मैंने और किरण साहनी ने मिलकर लगभग 20 दिन पहले बबली बानो को टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन में किराए के कमरे पर मार कर उसकी हत्या कर दी और उसके सव को मैंने और किरण साहनी ने मिलकर देहरादून से हरिद्वार टवेरा गाड़ी में ले जाकर पिरान कलियार रोड के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था हमने जब बबली बानो की हत्या की थी तब मैंने उसकी हत्या की वीडियो भी बनाई है जो मेरे मोबाइल फोन में है ऊसके बाद अरमान मेरे से व किरण साहनी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था और मेरी दूसरी पत्नी बबली बानो के बारे में जानकारी कर रहा था अरमान के किरण साहनी से भी संबंध थे मैं काफी खुंदक में था कि बबली बानो के चक्कर में मेरी पहली पत्नी बच्चो सहीत मुझे छोड़ कर चली गई बबली बानो के अरमान के साथ अवैध संबंधों के चलते मैंने उसकी भी हत्या कर दी और अब अरमान किरण साहनी से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहा है मुझे शक था कि अरमान को मेरी पत्नी बबली बानो के बारे में पता चल गया तो वह सभी को बता देगा कि मैंने उसकी हत्या कर दी है सयोंगवश दिनांक 02 दिसंबर 2021 को अरमान ने मुझे फोन किया और मिलने के लिए कहा मैंने किरण साहनी से बात की और अरमान को भी रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया उसके बाद मैंने अरमान को देहरादून बुला दिया जो दिन के समय करीब 2:00 बजे के आसपास अरमान मेरे किराए के कमरे टर्नर रोड देहरादून आया प्लान के मुताबिक मैंने अरमान को अपने किराए के कमरे में अंदर बुलाया और उसको किरण के साथ बात करने के लिए छोड़ दिया मैं बाहर चले गया मैं तुरंत बाद अंदर गया और मैंने ईंट का अध्धा अरमान के सिर पर मारा जो नीचे फर्श पर गिर गया तब मैंने और किरण साहनी ने बिस्तर की चादर से अरमान का गला घोटा और उसकी भी हत्या कर दी हत्या करने के बाद मैंने और किरण ने अरमान के शव को उसी चादर में लपेटकर एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर दिन के समय ही अपनी टवेरा गाड़ी में रख कर अरमान के सव को देहरादून से नेपाली फार्म तिराहा होते हुए पुराने पुल के नीचे फेंक दिया और हम वापस आ गए अरमान का मोबाइल फोन किरण साहनी को देकर मैंने कमरे से भेज दिया था और मैं गाड़ी लेकर इधर-उधर घूम रहा था कि आज पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।

*पूछताछ का विवरण*:
अभियुक्त से पूछताछ के पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर गुमशुदा अरमान उम्र 18 वर्ष के सबको थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत नेपाली फॉर्म तिराहा से आगे जंगल झाड़ियों से बरामद किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर ही अभियुक्त के किराए के कमरे से घटना में प्रयुक्त टवेरा कार गुमशुदा अरमान की मोटरसाइकिल तथा अमित का मोबाइल जिसमें मृतका बबली बानो की घटना करते समय वीडियो बनाई है को कब्जे में लिया गया तथा अभियुक्त मुशीर अली को मौके से एवं अभियुक्ता किरण साहनी को भी बिंदाल पुल के पास से धारा 302 /201 /34 भादवी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्ता के कब्जे से मृतक अरमान का मोबाइल फोन बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त टवेरा कार गुमशुदा की मोटरसाइकिल एवं अन्य दस्तावेज तथा मृतक के शव से प्राप्त प्लास्टिक के कट्टे घटना में प्रयुक्त चादर आदि समस्त सामान एवं अभियुक्त गण के कब्जे से कुल 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए । थाना सेलाकुई पर पंजीकृत गुमशुदा अरमान की गुमशुदगी को अपराध क्रमांक पर लाकर अंतर्गत धारा 302/201/34 भा द वि के अंतर्गत विवेचना की जा रही है। मृतक अरमान के शव को सव को कब्जे पुलिस में लेकर थाना रायवाला पुलिस द्वारा पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है तथा अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपनी पत्नी बबली बानो की हत्या टर्नर रोड देहरादून में किया जाना बताया गया और साहू को पिरान कलियर हरिद्वार में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकना बताया गया है जिस संबंध में संबंधित थानों से संपर्क कर अग्रिम आवश्यक अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है । 

*नाम व पता अभियुक्तगण*
*1-मुशीर अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम मूढा सवामामपुर पोस्ट व थाना गोला जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष हाल निवासी किरायेदार मुस्लिम कालोनी गली नम्बर 2 टर्नर रोड थाना क्लेमनटाऊन जनपद देहरादून।*

*2-किरन साहनी पुत्री दिनेश साहनी उम्र 19 वर्ष निवासी बिंदाल पुल के पास चक्खू मौहल्ला बस्ती कोतवाली नगर मूल निवासी ग्राम अतरवेल थाना सिगवाडा जिला दरभंगा बिहार*

*बरामद माल*
1-एक मोबाईल फोन मृतक अरमान
2-एक मोबाईल फोन वीवो कंपनी का अभियुक्त मुशीर अली
3-एक मोबाईल फोन ओप्पो कंम्पनी का अभियुक्ता किरन साहनी
4-टबेरा कार नम्बर UK07Q-2521 घटना मे प्रयुक्त
5-वाहन मोटर साईकिल नम्बर UK16D-5885 मृतक अरमान व एक हेल्मेट
6-मृतक के शव को छिपाने व ढकने मे प्रयुक्त चादर प्लास्टिक का कट्टा अभियुक्त की आईडी आदि

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments