देहरादून। अगर आप राजपुर रोड पर पैदल जा रहे हैं तो सतर्क रहें। आपके हाथ में कीमती सामान से भरा बैग छीनने की वारदात हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कल ही होटल ग्रेट वैल्यू के समीप पैदल जा रही एक महिला के हाथ से ₹10000 से भरा बैग छीनकर एक स्कूटर सवार बदमाश फरार हो गया।
डालनवाला थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार डीएल रोड निवासी राजू की पत्नी पूनम की ओर से बताया गया कि बीती शाम वह राजपुर रोड पर होटल ग्रेट वैल्यू के समीप से पैदल जा रही थीं। उसी दौरान अचानक पीछे से एक स्कूटर सवार युवक आया और झटके से उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक पूनम ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पातीं, स्कूटर सवार बदमाश फरार हो गया। उन्होंने काफी शोर भी मचाया लेकिन कुछ पता नहीं चला। उनके बैग में ₹10000 नगद, कान के टॉप्स, आधार कार्ड रखा था।
इस मामले में थानाध्यक्ष डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि वारदात के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं बहुत जल्द ही आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।