– बगैर अनुमति, नक्शे पंजीकरण के लगाए टावर-खूंटा कील, तो होगा सीलः जिला प्रशासन
– कुचलती जन भावनाओं अपेक्षाओं से आहत होकर प्रशासन अपने चिरपरिचित रूप में अडिग
– मानकों का उल्लंघन; जनभावना हुई आहत्; आक्रामक हुआ प्रशासन, सील हुए दर्जनों मोबाईल टावर
हमारे जनपद में नियम विरूद्ध कार्यों का ‘‘विध्वंस’’ ही है हश्रः डीएम
घनी आबादी बस्ती कालोनियों में नियम विरुद्ध लगाए जा रहे है हाई फ्रीक्वेंसी मोबाईल टावर
अपने जिले में नहीं होने देंगे जनभावना से खिलवाड़; शिकायत पर कार्यवाही तयः जिला प्रशासन
देहरादून। प्रशासन ने तहसील विकासनगर अन्तर्गत ग्राम बहादुरपुर सेलाकुई राजा वाला रोड तथा वार्ड 05 रामबाग हरबर्टपुर में मानकों की अनदेखी कर घनी आबादी में लगाए गए मोबाईल टावर को सील कर दिया है।

जिला प्रशासन का मत स्पष्ट है कि बिना अनुमति के यदि टावर-खूटा कील, भी लगाई तो सील की कार्यवाही की जा रही है। डीएम जनमानस सर्वोपरि ररखकर जनहित में निर्णय ले रहे हैं। इसमें चाहे छोटे कार्य हों या फिर कई बड़े कार्यों की अनुमति क्यों न हों।




