27.7 C
Dehradun
Thursday, March 13, 2025
Advertisement Advertisement
Homeअपराधदेहरादून में कल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, जिले को 10 जोन,...

देहरादून में कल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, जिले को 10 जोन, 21 सेक्टरों में बांटा

 

देहरादून। वर्तमान में अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में 4 वर्ष की अवधि के लिए भर्ती किए जाने को लेकर विरोध स्वरूप दिनांक 20/06/22 को विभिन्न संगठनों/ राजनीतिक दलों के द्वारा धरना/प्रदर्शन किये जाने के संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संपूर्ण जनपद को 10 जोन व 21 सेक्टरो में विभाजित किया गया है।

प्रत्येक जोन में संबंधित क्षेत्राधिकारी तथा सेक्टर में संबंधित थाना प्रभारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

इसके अतिरिक्त सभी जोन व सेक्टर प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्य बाजारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण संस्थानों आदि जगहों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित रूप से गस्त और पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए है।

इसके अतिरिक्त जनपद के संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व उनके सहायतार्थ पी0ए0सी0 बल को नियुक्त किया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments