देहरादून। शुक्रवार को शहर के अलग-अलग 10 होटलों में पुलिस के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया।
लेकिन जब होटल संचालकों को पता चला कि आईएमए की पासिंग आउट परेड के मद्देनजर होटल /ढाबों /धर्मशालाओं /गेस्ट हाउस /वाहनों की चैकिंग की जा रही है। उसके बाद सब ने राहत की सांस ली।
कोतवाली कैण्ट क्षेत्रांर्तगत स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड के दृष्टिगत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान में होटल /ढाबों /धर्मशालाओं /गेस्ट हाउस /वाहनों की चैकिंग हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ अलग-अलग टीम गठित की गई है।
आज दिनांक 04/05/21 को कैण्ट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांर्न्तगत निम्न स्थानों पर चैकिंग की कार्यवाही की गयी।
पुलिस ने बताया कि
1 – चौकी पंडितवाड़ी क्षेत्रः-
चौकी पंडितवाड़ी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान के तहत भूड़ गाँव, पंडितवाड़ी, धरतावाला, रांगड़वाला, बाजावाला, मसन्दावाला, एकता विहार, तिवाड़ी मौहल्ला व मिठ्ठीबेरी में बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही भी की गयी।
2 – चौकी बिन्दाल क्षेत्रः-
(1) होटल रमाडा
(2) होटल एल0पी0 रेजीडेन्सी
(3) होटल ललित पैलेस
(4) होटल चटनी मैरी
(5) सिटी पैलेस
(6) पायल पैलेस
3 – चौकी सर्किट हाउस क्षेत्रः-
(1) रियो रिसोर्ट
(2) रिवर प्राईड होटल
(3) जे0एस0आर0 होटल
(4) सालवुड रिसोर्ट