20.5 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024
Advertisement
Homeअपराधवीडियो : पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, एक के पैर में...

वीडियो : पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो बदमाश मौके से फरार

 

 

देहरादून। दून पुलिस द्वारा रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार में हुई मुठभेड़। एक बदमाश हुआ घायल।

– कार सवार तीन बदमाश में एक को लगी गोली, देहरादून पुलिस टीम लगातार लगी थी बदमाश के पीछे, सूचना पर गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ 

– देहरादून हरिद्वार पुलिस की संयुक्त घेराबंदी में हुई कार्यवाही

 रात्रि समय करीब 01.00 बजे को रात्रि में जनपद देहरादून पुलिस द्वारा रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संदिग्ध बदमाश व संदिग्ध i10 कार का रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ पीछा किया जा रहा था तथा थाना बहादराबाद पुलिस को उक्त गाड़ी की चेकिंग व रोकने के लिए सूचना दी गई।

 

सूचना पर शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस द्वारा चेकिंग में रोकने का प्रयास किया गया तो i10 गाड़ी बड़ेरी की ओर भागी जिसका बहादराबाद पुलिस एवं देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया गया।

i10 कार में सवार 3 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी आत्म रक्षा में जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नकुड़ सहारनपुर के पैर में गोली लगी है व 2 बदमाश जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है।

मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त i 20 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल था जिसको दून पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी।

घायल बदमाश की तलाशी पर दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चेन और सोने अंगूठी बरामद हुई है।

*नाम पता घायल गिरफ्तार बदमाश*
फरमान निवासी नकुड़ सहारनपुर

अभियुक्त बदमाश के विरुद्ध कई अभियोग दर्ज है जिनकी जानकारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments