देहरादून। दून पुलिस द्वारा रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार में हुई मुठभेड़। एक बदमाश हुआ घायल।
– कार सवार तीन बदमाश में एक को लगी गोली, देहरादून पुलिस टीम लगातार लगी थी बदमाश के पीछे, सूचना पर गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़
– देहरादून हरिद्वार पुलिस की संयुक्त घेराबंदी में हुई कार्यवाही
रात्रि समय करीब 01.00 बजे को रात्रि में जनपद देहरादून पुलिस द्वारा रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संदिग्ध बदमाश व संदिग्ध i10 कार का रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ पीछा किया जा रहा था तथा थाना बहादराबाद पुलिस को उक्त गाड़ी की चेकिंग व रोकने के लिए सूचना दी गई।