देहरादून। भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम ने डोईवाला में भीख मांग रहे कुछ बच्चों को रेस्क्यू किया। इसके बाद टीम ने उन बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। लेकिन इतनी ठंड में टीम के किसी भी सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी ने यह देखना जरूरी नहीं समझा कि भीख मांगने वाले जिन बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। उनमें से कुछ बच्चों ने स्वेटर और चप्पलें भी नहीं पहनी हैं, जबकि उनके अगल-बगल खड़े टीम के सदस्य गर्म कपड़ों में उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। कम से काम पहले उन बच्चों को स्वेटर और चप्पलें या जूते तो दिलवाए जा सकते थे।
जिलाधिकारी के निर्देशन में भिक्षावृत्ति में लिप्त तीन बालिकाओं व तीन बालकों को डोईवाला से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया।
बच्चों की GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दो बालिकाओं को राजकीय बालिका निकेतन में दो बालकों, एक बालिका को राजकीय शिशु सदन एक बालक को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाया गया।