भगवानपुर/छुटमलपुर। अपने आप को भाजपा नेता, हिंदूवादी नेता कहने वाले छुटमलपुर निवासी पंकज भैया को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पंकज भैया पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रमुख व्यवसाई साहब सिंह पुंडीर और उनके भाई नीरज पुंडीर से करोड़ों की ब्लैकमेलिंग करने का आरोप है। बताया गया है कि पंकज भैया पर इससे पहले भी कई थानों में ब्लैकमेलिंग समेत अलग अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, देहरादून में भी कई बड़े बिल्डरों से डरा धमकाकर पंकज मोटी वसूली कर चुका है।
भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर और उनके भाई नीरज पुंडीर मुर्गी फार्म व अन्य व्यवसाय में बड़ा नाम रखते हैं वहीं साहब सिंह पुंडीर के छोटे भाई योगेश पुंडीर बेहट विधानसभा के सढोली ब्लॉक प्रमुख हैं, साहब सिंह पुंडीर सहारनपुर और उत्तराखंड की राजनीति में भाजपा का बड़ा चेहरा माने जाते हैं वहीं इनके पूरे परिवार को शांत सौम्य और अच्छे किरदार वाला समझा जाता है।
सहारनपुर की राजनीति के जानकारों के मुताबिक़ साहब सिंह पुंडीर आगामी विधानसभा चुनाव में बेहट से भाजपा के प्रबल दावेदार हैं और सूत्रों के मुताबिक़ उनके एक राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व विधायक भाजपा नेता ने उनको टिकट की रेस से बाहर करने के लिए ये सब कारनामा पंकज भैया के ज़रिए कराया है जिससे साहब सिंह पुंडीर को भाजपा का टिकट न मिल पाए।पंकज भैया पूर्व विधायक का करीबी और सजातीय है जिसको साहब सिंह पुंडीर परिवार को बदनाम करने और वसूली करने के लिए लगाया गया था।
सूत्रों के मुताबिक़ वसूली करने पहुंचे पंकज भैया की ग्रामीणों द्वारा पहले पिटाई कर उसकी खातिरदारी की गई उसके बाद भगवानपुर पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर लिया और आज जेल के लिए रवाना कर दिया है।
छुटमलपुर निवासियों के मुताबिक़ पंकज भैया पहले मामूली सा छुटभैया था मगर ब्लैकमेलिंग करके कमाए मोटे रुपयों से अब शानदार ज़िंदगी गुज़ार रहा है, और गाड़ी घोड़ा कोठी का मालिक बन चुका है, पंकज भैया अपनी फेसबुक पर भाजपा नेताओं और मंत्रियों के साथ फोटो डालकर अपना भौकाल बनाता है और खुद को आरएसएस, हिन्दू वाहिनी, हिन्दू जागरण मंच से जुड़ा बताकर उसकी आड़ में अपनी ब्लैकमेलिंग की दुकान चला रहा है, हालांकि मालूम हुआ है कि पंकज भैया किसी भी हिंदूवादी संगठन या आरएसएस से जुड़ा हुआ नही है सिर्फ उनके नाम पर अपनी दुकान चला रहा है।
उक्त पूरी जानकारी देते हुए भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर ने कहा मैं और मेरा परिवार साफ सुथरा और ईमानदारी का व्यापार करते हैं और स्वच्छ राजनीति करते हैं, आज तक कोई भी हमारे परिवार या फिर कारोबार पर सवाल नही उठा सकता।