देहरादून। पौड़ी के गांव में लोगों को हमला कर मार डालने वाले आदमखोर गुलदार की तलाश, शिकारी जोर-शोर से कर रहे हैं। लेकिन अभी तक गुलदार पिंजरे में नहीं फंसा है।
प्रमुख वन संरक्षक ( वन्यजीव ) रंजन कुमार मिश्र की ओर से गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी को आदेश दिए गए हैं। कहा गया है गुलदार को पकड़ा जाए, ट्रेंकुलाइज किया जाए।
इसमें सफलता नहीं मिलती है तो गुलदार को नष्ट कर दिया जाए। इसके लिए पहले से ही अनुभवी शिकारी तैनात किए जा चुके हैं।