27.8 C
Dehradun
Tuesday, July 29, 2025
Homeअपराधअब घटनास्थल से सबूत जुटाएगी एडवांस मोबाइल फोरेंसिक वैन

अब घटनास्थल से सबूत जुटाएगी एडवांस मोबाइल फोरेंसिक वैन

 

 

– एडवांस क्राइम किट के माध्यम से भौतिक साक्ष्यों के संकलन की जानकारी

– पुलिस लाइन में किया गया कार्यशाला का आयोजन 

– विधि विज्ञान प्रयोगशाला से आये वैज्ञानिक/विशेषज्ञों की ओर से पुलिसकर्मियों को एडवांस क्राइम किट की जानकारी देते हुए भौतिक साक्ष्यों के संकलन का दिया प्रशिक्षण 

देहरादून। किसी अपराध के घटित होने पर घटना स्थल से भौतिक साक्ष्यों को सुरक्षित रखकर उनके संकलन हेतु प्रत्येक थाने पर ऑल परपज क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन किट उपलब्ध कराई गई है। 

उक्त सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को साक्ष्यों के सुरक्षित रूप से भौतिक संकलन की जानकारी देने हेतु आज दिनांक: 30-06-25 को पुलिस लाइन देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला के दौरान फौरेन्सिक साइंस लैब से आये वैज्ञानिक/ विशेषज्ञों की टीम द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन किट के माध्यम से भौतिक साक्ष्यों के संकलन के तरीके, उनके सीलिंग की कार्यवाही, नारकोटिक्स मामलों में ड्रग डिटैक्शन की कार्यवाही तथा घटना स्थल से फिंगर प्रिंट, फुट प्रिट व अन्य आवश्यक साक्ष्यों को संकलित करने के तरीकों की जानकारी देते हुए उसका प्रशिक्षण करवाया गया। 

कार्यशाला के दौरान जनपद को आवंटित की गई एडवांस मोबाइल फॉरेंसिक वैन के सम्बन्ध में भी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को जानकारी देते हुए मोबाइल फोरेंसिक वैन के माध्यम से भी घटना स्थल से भौतिक साक्ष्यों के संकलन की कार्यवाही का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला के दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन किट का इस्तेमाल करते हुए अधिक से अधिक भौतिक साक्ष्यों के संकलन तथा प्रत्येक घटना स्थल पर मोबाइल फौरेंसिक वैन के माध्यम से ही साक्ष्यों को संकलन करने के निर्देश दिये गये। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments