34 C
Dehradun
Thursday, May 8, 2025
Homeअपराधसाढ़े चार लाख रुपये की ' म्याऊं-म्याऊं बिल्ली ' के साथ पकड़ा...

साढ़े चार लाख रुपये की ‘ म्याऊं-म्याऊं बिल्ली ‘ के साथ पकड़ा गया मुंबई का ख्वाजा वसीम मेमन

 

देहरादून। एसओजी की टीम ने ड्रग्स की सूचना पर आज शाम रिस्पना पुल के नजदीक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई के रहने वाले इस युवक के पास से 36.5 ग्राम MD/मेफेड्रोन /म्याऊ म्याऊ/बिल्ली नाम की ड्रग्स बरामद हुई है जिसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। 

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया ख्वाजा वसीम मेमन पुत्र मोहम्मद सलीम मेमन तोयबा गली भगत सिंह नगर नंबर 1 गोरेगांव मुंबई का रहने वाला है। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं मुंबई का रहने वाला हूं तथा 12वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा हूं। कई बार विदेशों की यात्रा कर चुका हूं। यह ड्रग्स का व्यापार मैं काफी समय से कर रहा हूं।

पुलिस के मुताबिक उसने बताया कि मुंबई में इस MD ड्रग्स को अलग-अलग नाम जैसे बिल्ली, म्याऊं, म्याऊं आदि नामों से जाना जाता है। यह ड्रग्स मुंबई के बड़े-बड़े क्लबों,पार्टियों व फिल्म इंडस्ट्रीज में काफी बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता है।

आजकल लॉकडाउन के चलते मुंबई में पार्टियां, क्लबों व फिल्मों की शूटिंग बंद है, जिस कारण यह ड्रग्स मुंबई में कम बिक रही है। इसलिए मैं अपने साथी से ये ड्रग्स लेकर यहां देहरादून में पार्टियों में बेचने आया था तथा यहां देहरादून में इस नशे का व्यापार को बढ़ावा देने आया था यह काफी महंगा नशा है मुझे जानकारी हुई थी कि देहरादून में भी इस प्रकार के ड्रग्स को लिया जाता है इसलिए मैं आया था तथा पकड़ा गया।

*बरामदगी :-* 36.5 ग्राम MD/मेफेड्रोन /म्याऊ म्याऊ/बिल्ली् की कीमत लगभग 4,50,000 है। 

*पर्यवेक्षण अधिकारीः*
1. श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून।
2. दीपक सिंह क्षेत्राधिकारी ए0डी0टी0एफ0/प्रेमनगर देहरादून।
*पुलिस टीम :*
1. श्री नदीम अतहर प्रभारी निरीक्षक एसओजी देहरादून ।
2. एसआई दीपक धारीवाल एसओजी देहरादून ।
3. का0 ललित एसओजी देहरादून ।
4. का0 पंकज एसओजी देहरादून ।
5. का0 अमित एसओजी देहरादून ।
6.का0 अरशद एसओजी देहरादून।
7. का0 किरण कुमार एसओजी देहरादून।
8. का0 आशीष शर्मा एसओजी l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments