देहरादून। राजधानी की ट्रैफिक समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। उस पर वीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारी लापरवाही भी करने में लगे हुए हैं।
ऐसा ही एक मामला एसएसपी अजय सिंह ने नेहरू कॉलोनी तिराए पर पकड़ा। एसएसपी कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार वीआईपी ड्यूटी में नियुक्त निम्न अधिकारी/कर्मचारियों को वीआईपी मूवमेंट के दौरान नेहरू कालोनी तिराहे पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।