– भाजपा नेता गुसाईं ने उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन मंत्री को लिखा पत्र
– IIP और माजरी माफी, हरिपुर नवादा के मध्य इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाने की मांग
देहरादून। शुक्रवार की रात को एक जंगली हाथी ने माजरी माफी की भगवतीपुरम कालोनी में काश्तकार मुकेश डंडरियाल के खेत में गन्ने की फसल को तहस नहस कर दिया।

रात भर परिवार के लोग दहशत में शोर मचाते रहे, मुकेश डंडरियाल द्वारा बार-बार फोन करने पर सुबह वन विभाग की टीम ने आकर हाथी को जंगल की ओर भगाया, तब जाकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल पाये।




