19.4 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026
Advertisement

spot_img
Homeअपराधवीडियो : लो जी ..... अब माजरी माफी में भी धमक गया...

वीडियो : लो जी ….. अब माजरी माफी में भी धमक गया हाथी, कर दी फसल तहस-नहस

 

 

 

– भाजपा नेता गुसाईं ने उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन मंत्री को लिखा पत्र 

– IIP और माजरी माफी, हरिपुर नवादा के मध्य इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाने की मांग 

देहरादून। शुक्रवार की रात को एक जंगली हाथी ने माजरी माफी की भगवतीपुरम कालोनी में काश्तकार मुकेश डंडरियाल के खेत में गन्ने की फसल को तहस नहस कर दिया। 

 

रात भर परिवार के लोग दहशत में शोर मचाते रहे, मुकेश डंडरियाल द्वारा बार-बार फोन करने पर सुबह वन विभाग की टीम ने आकर हाथी को जंगल की ओर भगाया, तब जाकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल पाये। 

 

 

भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने उक्त घटना की जानकारी देते हुए राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने तथा ठोस एवं प्रभावी दूरगामी नीती बनाने के संबंध में राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल को पत्र लिखा है।

वन मंत्री को प्रेषित पत्र में भाजपा नेता गुसाईं ने लिखा कि राज्य के पहाड़ी जिलों में बाघ,भालू तथा मैदानी व तराई वाले क्षेत्रों में हाथियों के आतंक से पूरे प्रदेश की जनता सहमी हुई है।

उन्होंने कहा मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन कठिन नहीं,आवश्यकता है तो सिर्फ मजबूत पहल और दूरगामी ठोस नीतियों को बनाने की।

पत्र में भाजपा नेता ने देहरादून के घटनाक्रम में लिखा है कि देहरादून में लगभग 20,000 आबादी वाले क्षेत्र माजरी माफी, हरिपुर नवादा के पूरब दिशा में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान(IIP) का घना जंगल है।

अक्सर रात को जंगल से निकलकर हाथी, तेंदुआ आदि जंगली जानवर माजरी माफी, हरिपुर नवादा क्षेत्रों में आ धमकते हैं और कई बार लोगों ने अपनी जान बचाई, डर के कारण अंधेरा होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं।

गुसाईं ने आगे कहा जंगली जानवरों के आने की शिकायतें भाजपा एवं सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण लोग अक्सर करते रहते हैं। 

गुसाईं ने अंत में वन मंत्री से निवेदन किया है कि भविष्य में राज्यभर में मानव-वन्यजीव संघर्ष तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने की दिशा में सार्थक प्रयास किये जाये।

इसके साथ ही देहरादून स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान और माजरी माफी, हरिपुर नवादा के मध्य इलेक्ट्रिक फेसिंग लगवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाय। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments