देहरादून। एसएसपी अजय सिंह, देहरादून जिले की कमान संभालने के बाद लगातार अपराध नियंत्रण एवं ड्रग्स के खिलाफ बेहतर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनके ही मातहत हर्ष अरोड़ा जैसे दरोगा अपने कप्तान की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।
विजयादशमी के दिन परेड ग्राउंड में दरोगा हर्ष अरोड़ा को मालूम था कि ओम सती पत्रकार है और वह उन्हें धक्का देते हुए बोल भी रहे थे कि ‘ पत्रकार बन रहा है अपने आप को ‘ उसके बावजूद धक्का देते हुए वरिष्ठ पत्रकार को बाहर निकाला गया।
दरोगा हर्ष अरोड़ा एक अन्य मामले में पहले भी आईएसबीटी चौकी प्रभारी रहते हुए लाइन हाजिर हो चुके हैं।
इस मामले में हालांकि एसएसपी अजय सिंह की ओर से आरोपी दरोगा हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। लेकिन डीजीपी से मिले पत्रकार संगठनों की मांग है कि आरोपित दरोगा को निलंबित किया जाए। अब इस मामले में जांच सीओ को सौंप दी गई है।