– ऑपरेशन कालनेमी* के तहत किया गिरफ्तार
– स्वयं को अमीर बताकर फंसाया था हमेशा
– अनंतनाग जम्मू का रहने वाला है आरोपी
– बिना सत्यापन अपने मकान में किरायदार रखने वाले भवन स्वामी के मालिक का भी चालान
देहरादून। पुलिस को सूचना मिली कि सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक युवक रह रहा है, जो अपनी पहचान बदलकर स्वयं को बहुत अमीर बताते हुए कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 08.08.2025 को उक्त व्यक्ति इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई देहरादून को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया।
पूछताछ मे पता चला उक्त व्यक्ति मनचला युवक है जो अपने आप को बड़ा अमीर आदमी बताकर अपनी पहचान छुपाकर अलग अलग युवतियों से दोस्ती कर फ्रॉड करता है ।
उक्त व्यक्ति को अपनी पहचान वेशभूषा छिपाने व पहचान बदलने व उक्त कृत्य करने पर अन्तर्गत धारा 172 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही उक्त व्यक्ति के मकान मालिक द्वारा किरायेदार का सत्यापन न करने पर उसका चालान किया गया।
*नाम पता (कथित कालनेमी)*
1.इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई देहरादून उम्र 23 वर्ष।