9.7 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Advertisement

spot_img
HomeअपराधHELO ' कोबरा ' कोबरा... कोबरा... कोबरा...

HELO ‘ कोबरा ‘ कोबरा… कोबरा… कोबरा…

 

– ऑनलाइन नशा तस्करी करने वाले कोबरा गैंग के तीन शातिर नशा तस्करो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

– अभियुक्तों के कब्जे से (कोकिन, स्मैक), नशा तस्करी के लिये प्रयोग किये जा रहे कई मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा नगदी बरामद 

– माल सप्लाई के लिए सप्लायर द्वारा किया जाता था कोबरा कोड का इस्तेमाल 

– विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययन छात्र रहते थे कोबरा गैंग के Soft Target 

 

देहरादून। हेलो कोबरा, कोबरा … कोबरा … कोबरा … आप चौंक रहे होंगे यह क्या है। हम आपको बताते हैं यह एक कोड वर्ड है, जो नशा बेचने वाले इस्तेमाल कर रहे हैं। खास तौर पर कोबरा गैंग के सदस्य इस कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस को चकमा देने के लिए इन्होंने हाईटेक तरीका अपना लिया है। लेकिन फिर भी दून पुलिस ने तीन हाईटेक चालाक नशेबाजों को दबोच ही लिया। 

 

पुलिस टीम द्वारा ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित शहनशाही रिजॉर्ट के पास दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सरोवर कुमार पुत्र मुक्ति पासवान उम्र 23 वर्ष निवासी कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून को 03.30 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्त सरोवर कुमार द्वारा बताया गया कि वह उक्त मादक पदार्थो को विशेष कर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई करता है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसे कोकीन प्रिंस व तनिष्क नाम के व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। जिस ग्राहक को कोकीन खरीदना होता है, वह प्रिंस के क्यूआर कोड पर धनराशि जमा करता है, तत्पश्चात अभियुक्त सरोवर, प्रिंस से कोकीन लेकर ग्राहक को देता है। प्रिंस को कोकीन मोहित नामक व्यक्ति द्वारा बेची जाती है तथा उसके द्वारा ही बताया जाता है कि डिलीवरी किसे और कब दी जानी है। डिलीवरी के लिये मोहित द्वारा सप्लायर का कोड नेम निर्धारित किया जाता है तथा सप्लाई लेने वाले व्यक्ति को माल सप्लाई से पूर्व ही उक्त कोड उपलब्ध करा दिया जाता है।

अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों तनिष्क व प्रिंस को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिंग कुठाल गेट बैरियर के पास से 38.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। 

*नाम पता अभियुक्त :-*

1-सरोवर कुमार पुत्र मुक्ति पासवान निवासी 201 गुरुद्वारा के पास कावली रोड ,थाना कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 23 वर्ष।
2-तनिष्क पुत्र रमेश आनंद ओल्ड कनॉट पैलेस चकराता रोड थाना गढ़ी कैंट देहरादून उम्र 22 वर्ष।
3-प्रिंस राज पुत्र प्रेम राज निवासी 285 कृष्ण नगर थाना गढ़ी कैंट देहरादून उम्र 21 वर्ष।

*बरामदगी:-*

1- अभियुक्त सरोवर कुमार से 03.30 ग्राम अवैध कोकीन तथा नगद धनराशि 5120/- रु0
2- अभियुक्त तनिष्क से 21.05 ग्राम स्मैक तथा 1500 रू0 नगद
3- अभियुक्त प्रिंस राज से 17.40 ग्राम स्मैक तथा 1450 रु0 नगद
4- 07 मोबाइल फोन
5- डेबिट कार्ड
6- क्रेडिट कार्ड
7- आधार कार्ड व पैन कार्ड।
8- इलेक्ट्रॉनिक तराजू
9- मोटरसाइकिल संख्या: यू0के0-07-एफबी-4265

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments