20.2 C
Dehradun
Sunday, February 23, 2025
Advertisement Advertisement
Homeअपराधदुखद : देहरादून में कर्फ्यू लगने के बाद से बुधवार को हुई...

दुखद : देहरादून में कर्फ्यू लगने के बाद से बुधवार को हुई दो आत्महत्या

देहरादून। देहरादून में कर्फ्यू लगने के बाद से आज बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में एक हलवाई ने जहर खाकर और एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों घटना में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

विकास नगर थाना क्षेत्र के तहत लेहमन अस्पताल से  सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन किए जाने के कारण उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। सूचना पर मृत्यु की जांच के लिए उप निरीक्षक रतन बिष्ट को फोर्स के साथ लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर रवाना किया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक प्रवीण कुमार शादी समारोह आदि में हलवाई का कार्य करता था। आज मृतक द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे उसके परिजनों द्वारा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान प्रवीण की मृत्यु हो गई। मृतक प्रवीण के पंचायत नामा की कार्यवाही की गई, नावक्त होने के कारण मृतक के शव का पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा, मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

*नाम पता मृतक*
======================

प्रवीण कुमार पुत्र राम सिंह निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 32 वर्ष

इसके अलावा आज थाना पटेल नगर पर CCR से सूचना प्राप्त हुई की पूजा विहार सेवला कलां शिमला बायपास रोड पर एक व्यक्ति द्वारा अपने कमरे पर फांसी लगा दी गई है मौके पर चौकी प्रभारी आईएसबीटी पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि मृतक देवदत्त देवरानी पुत्र ललित मोहन देवरानी निवासी काशीरामपुर नजीबाबाद रोड कोटद्वार उम्र 25 वर्ष द्वारा अपने कमरे में फांसी लगा दी गई है। मृतक दून बिजनेस पार्क में नौकरी करता था। वर्तमान समय में अकेले किराए के कमरे पर रह रहा था। मृतक के परिजनों को सूचित कर पंचायत नामा की कारवाई की गई मृतक के मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है !

*नाम पता मृतक*

*देवदत देवरानी पुत्र ललित मोहन देवरानी निवासी पूजा विहार सेवला कलां थाना पटेल नगर उम्र 25 वर्ष मूलनिवासी काशीराम पुरम नजीबाबाद रोड कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments