29.5 C
Dehradun
Saturday, July 12, 2025
HomeअपराधDRUGS : प्रेमनगर, सेलाकुई के कॉलेज Students पर पुलिस की नजर,...

DRUGS : प्रेमनगर, सेलाकुई के कॉलेज Students पर पुलिस की नजर, कभी भी कराया जा सकता है मेडिकल

 

 

*”ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान*

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में मादक पदार्थ (ड्रग्स) की तस्करी व सेवन करने वाले छात्र – छात्राओं पर नकेल कसने की तैयारी 

– क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर द्वारा प्रेमनगर तथा सेलाकुई स्थित यूनिवर्सिटी/कॉलेज के पदाधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी 

– यूनिवर्सिटी/कॉलेज मे पड़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा मादक पदार्थ (ड्रग्स) का सेवन न करने के सम्बन्ध में भर कर दिया जायेगा कॉन्सेंट फॉर्म/ शपथ पत्र 

– मादक पदार्थ का सेवन करने वाले छात्र- छात्राओं का प्रशिक्षित मेडिकलकर्मी द्वारा लिया जायेगा सैम्पल 

– मेडिकल रिर्पार्ट पॉजिटिव पाये जाने पर की जायेगी प्रभावी कार्यवाही 

– छात्र- छात्राओ के विरूद्व कोई भी कानूनी कार्यवाही होने पर उनके विरूद्व यूनिवर्सिटी/कॉलेज को भी कार्यवाही करने हेतु भेजी जायेगी रिपोर्ट 

देहरादून। यूनिवर्सिटी/कॉलेज ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी प्रेेमनगर द्वारा प्रेमनगर तथा सेलाकुई स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों के साथ के साथ गोष्ठी की गई।

गोष्ठी में छात्र छात्राओं मे बढ़ते मादक पदार्थ के सेवन की प्रवृति के दृष्टिगत उन्हें वर्तमान में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे *यूनिवर्सिटी/कालेज ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान* की जानकारी दी गई, जिसके अन्तर्गत जिस भी छात्र-छात्राओं के द्वारा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ (ड्रग्स) का सेवन किया जा रहा है, उसके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जानी है। 

इसके लिये सभी छात्र छात्राओं से उनके यूनिवर्सिटी/कांलेज में प्रवेश के साथ एडमिशन फार्म के साथ उनका कॉन्सेंट फॉर्म/ शपथ पत्र भरा जायेगा तथा पुराने छात्र छात्राओं से भी नये सत्र की शुरुआत में अलग से कॉन्सेंट फॉर्म/ शपथ पत्र भरवाया जायेगा, जिसमें उनके द्वारा सहमति दी जायेगी कि उनके द्वारा किसी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन नही किया जायेगा।

यदि उनके द्वारा मादक पदार्थ (ड्रग्स) का सेवन किया जाता है तो उनका किसी प्रशिक्षित मेडिकलकर्मी द्वारा सैम्पल लिया जायेगा, जिसके पोजिटिव आने पर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। 

 

साथ ही यदि किसी यूनिवर्सिटी/कॉलेज के छात्र – छात्रा के विरूद्व पुलिस द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही की जाती है तो उसकी एक रिपोर्ट सम्बन्धित यूनिवर्सिटी/कॉलेज को उस छात्र के विरूद्व अलग से कार्यवाही हेतु प्रेषित की जायेगी।

सभी पदाधिकारियो को उक्त फार्म उपलब्ध कराये गये। सभी के द्वारा यूनिवर्सिटी/कॉलेज ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान को सफल बनाये जाने हेतु अपना पूरा सहयोग एवं प्रयास करने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई। 

गोष्ठी में माया देवी यूनिवर्सिटी, डीबीएस कॉलेज, इक्फाई यूनिवर्सिटी, हिमालयन कॉलेज, डीबीएस कॉलेज, दून पीजी कॉलेज, यूपीईएस यूनिवर्सिटी, लिबरा काॅलेज ऑफ लाॅ, एल पाईन ग्रुप, तुलाज कॉलेज, देवभूमि यूनिवर्सिटी, बीएफआईटी, एसबीबीआईटी, बीहाईव काॅलेज, डीबीआईटी, गुरू नानक कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments