30.1 C
Dehradun
Saturday, April 12, 2025
Homeअपराधउत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने जगतगुरु शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद, SSP...

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने जगतगुरु शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद, SSP हरिद्वार परमेन्द्र डोबाल से की शिष्टाचार भेंट 

 

 

हरिद्वार। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी के नेतृत्व में जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया।

इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) परमेन्द्र सिंह डोबाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पत्रकारिता, सामाजिक जिम्मेदारी और कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। 

दोनों ही महानुभावों ने पत्रकारिता के महत्व को स्वीकारते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए मिलकर कार्य करने पर जोर दिया।

प्रदेश महासचिव हरीश जोशी ने यूनियन के बारे में और उसकी गतिविधियों की जानकारी दी।

जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कई बड़े अखबारों की शुरुआत से जुड़े प्रेरक किस्से सुनाए।

शंकराचार्य ने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे निष्पक्ष और सत्य पर आधारित समाचार प्रस्तुत करें, जिससे समाज में जागरूकता और विश्वास का वातावरण बना रहे।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है, जिसमें न केवल सटीकता बल्कि सत्यनिष्ठा का भी विशेष महत्व है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) परमेन्द्र सिंह डोबाल ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है, जो प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है।

उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया का आपसी तालमेल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहायक है।

 

 

 

SSP डोबाल ने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की कार्यशैली की भी प्रशंसा करते हुए भरोसा दिलाया कि हरिद्वार पुलिस पत्रकारों के साथ हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

SSP डोबाल ने कहा पत्रकारिता का कार्य चुनौती और निष्पक्षता के साथ किए गए कार्य की हमेशा सराहना होती है।

उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे समाज को जागरूक और सशक्त बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन पत्रकारों के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोबाल ने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और गंगाजली, रुद्राक्ष की माला तथा मां गंगा का प्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किया।

प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तिलक राज, प्रदेश उपाध्यक्ष किरण शर्मा, संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली और संयुक्त मंत्री राजकिशोर तिवारी शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनियन के सदस्यों ने शंकराचार्य जी के आशीर्वाद और SSP डोबाल से हुई सकारात्मक बातचीत को प्रेरणादायक बताया।

यूनियन के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे समाजहित में पत्रकारिता को समर्पित रखते हुए सच्चाई और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments