हरिद्वार। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी के नेतृत्व में जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया।
इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) परमेन्द्र सिंह डोबाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पत्रकारिता, सामाजिक जिम्मेदारी और कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।
दोनों ही महानुभावों ने पत्रकारिता के महत्व को स्वीकारते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए मिलकर कार्य करने पर जोर दिया।
प्रदेश महासचिव हरीश जोशी ने यूनियन के बारे में और उसकी गतिविधियों की जानकारी दी।
जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कई बड़े अखबारों की शुरुआत से जुड़े प्रेरक किस्से सुनाए।
शंकराचार्य ने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे निष्पक्ष और सत्य पर आधारित समाचार प्रस्तुत करें, जिससे समाज में जागरूकता और विश्वास का वातावरण बना रहे।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है, जिसमें न केवल सटीकता बल्कि सत्यनिष्ठा का भी विशेष महत्व है।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) परमेन्द्र सिंह डोबाल ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है, जो प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया का आपसी तालमेल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहायक है।
