देहरादून। युवाओं के बीच बढ़ती नशे की प्रवर्ति तथा नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए नशे के नेटवर्क को तोडने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा हैल्पलाइन नम्बर 9410522545 जारी किया गया है।
जिसमें आम जनता अपने आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जायेगा। यदि किसी थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में किसी थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी की संलिप्तता प्रकाश में आती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अत: आम जनता से अनुरोध है कि जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाई जा रही इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करें।