– भाजपा नेता एडवोकेट एनके गुसाईं की मांग पर पुलिस ने किया सहयोग
देहरादून। भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं के माजरी माफी स्थित “जन सेवा केंद्र” में थाना नेहरू कालोनी के अन्तर्गत चौकी जोगीवाला पुलिस ने जनता की समस्याओं के मौके पर से ही निवारण के लिए चौपाल लगाई।
गुसाईं ने कहा वार्ड 67-मोहकमपुर माजरी माफी में उनके द्वारा समय-समय पर लगाये जा रहे शुभकामना संदेश वाले पोस्टरों-बैनरों को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ने से रोकने, क्षेत्र में अवैध शराब, ड्रग्स तथा युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेलने वाली नशीली वस्तुओं का अवैध कारोबार रोकने, पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग की व्यवस्था शुरू करने, प्रेशर हार्न, तेज ध्वनि तथा तेज गति से चलने वाले वाहनों पर लगाम लगाने, रेडी, फेरी तथा कबाड़ियों की असंख्य संख्या को रोकने आदि के संबंध में आयोजित की गई थी।
गुसाईं ने कहा असामाजिक तत्वों से संबधित समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस को समय-समय पर कई पत्र दिये गये थे, निराकरण न होने की स्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया।
भाजपा नेता गुसाईं ने बताया जोगीवाला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील नेगी ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।