11.2 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Advertisement

spot_img
Homeअपराध' चीते ' ने बचा ली नाले में गिरे हुए आदमी की...

‘ चीते ‘ ने बचा ली नाले में गिरे हुए आदमी की जान, वीडियो हो रहा वायरल

 

देहरादून। करणपुर चौकी के पास आज एक हादसा होते-होते टल गया। सड़क किनारे नाकाम अफसरों की लापरवाही के कारण बने नाले में एक पैदल चल रहा व्यक्ति गिर गया। लेकिन वहां से गुजरते संवेदनहीन लोगों ने उसे निकालने की कोशिश नहीं की। थोड़ी देर और होती तो वह मर जाता। उसकी किस्मत अच्छी थी की चीता पुलिस के जवानों को इसकी सूचना मिल गई और मौके पर दौड़ कर पहुंचे चीता पुलिस के जवानों ने गंदे नाले में हाथ डालकर उसे बाहर निकाल लिया। 

नाले से निकालकर चीता पुलिस कर्मी उसे लेकर अस्पताल की ओर दौड़े। अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टरों ने उसकी हालत देखी और चीता पुलिसकर्मियों को बताया कि अगर 2 मिनट की देरी हो जाती तो वह बच नहीं सकता था। 

वीडियो वन 

 

 

पुलिस के अनुसार आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को चीता 40 करणपुर थाना डालनवाला जनपद देहरादून के कर्मचारी कॉन्स्टेबल 1528 ईश कुमार व कॉन्स्टेबल 427 मनोज व पी0 आर0डी0 जवान चंदन सिंह को सूचना मिली कि रायपुर रोड सर्वे चौक से आगे एक व्यक्ति गंदे नाले में गिरा है, जो डूब रहा है तथा जिसे कोई बाहर नहीं निकाल पा रहा है। जिस पर चीता कर्मचारी मौके पर गए और उस व्यक्ति को गंदे नाले से बाहर निकाला तथा उसे प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि अगर 2 मिनट की देरी हो जाती तो यह व्यक्ति मर सकता था। 

वीडियो टू

 

 

चीता कर्मचारियों द्वारा तत्परता से किए गए कार्य से उक्त व्यक्ति की जान बच सकी। उक्त संपूर्ण घटना करणपुर चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments