14.4 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
Homeअपराधडोभाल चौक हत्याकांड में आरोपी के घर तोड़फोड़ और पथराव करने वालों...

डोभाल चौक हत्याकांड में आरोपी के घर तोड़फोड़ और पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा

– शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालो के विरुद्ध नहीं की गई कार्यवाही अपितु हिंसक प्रदर्शन करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाही 

 

– पुलिस रिपोर्ट में विनित नीत उर्फ बन्टू, राम कण्डवाल, सुरेश शाह, अनिल डोभाल, आशीष ( जिमवाला ) नामजद

देहरादून। डोभाल चौक पर हुई फायरिंग की घटना के विरोध में कुछ व्यक्तियों द्वारा डोभाल चौक के पास शान्तिपूर्वक बैठ कर प्रदर्शन किया जा रहा था।

इस दौरान कुछ अराजक तत्वों विनीत उर्फ बन्टू, राम कण्डवाल, सुरेश शाह, अनिल डोभाल, आशीष ( जिमवाला ) व 20 -25 अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा शान्तिपूर्वक बैठे लोगों को उकसाते हुये पुलिया नम्बर 06 चौक तक नारेबाजी की गयी।

 

चौक पर चारों तरफ मोटर साइकिल , स्कूटर व खाली ड्रम लगाकर आम जन मानस के आवागमन को बाधित किया गया, जिससे 06 नम्बर पुलिया के चारों तरफ रोड पर वाहनों की कतारें लग गयीं।

इस दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा बाहर से आये पर्यटकों को रोक कर उनके साथ अभद्रता भी की गयी तथा 02 घंटे तक यातायात बाधित भी किया गया।

इसके पश्चात उक्त व्यक्तियों द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्धाज के घर पर पथराव करते हुये तोड़फोड़ की गयी। 

इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रायपुर द्वारा उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध यातायात बाधित करने तथा अभियुक्त के घर पर तोड़फोड़ करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 239/2024 धारा 147/341/427 भादवी का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

पुलिस द्वारा घटना के विरोध में शान्तिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने वाले लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

केवल लोगों को उकसाते हुये हिंसक प्रदर्शन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments