18.5 C
Dehradun
Saturday, November 22, 2025
Advertisement

Homeअपराधबड़ी खबर : गैरसैण विधानसभा में तोड़-फोड़, विपक्ष ने टेबल माइक टैबलेट...

बड़ी खबर : गैरसैण विधानसभा में तोड़-फोड़, विपक्ष ने टेबल माइक टैबलेट तोड़े

 

 

 

 

भराड़ीसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का आज का सत्र प्रातः 11:00 बजे विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण में प्रारंभ हुआ। पूरे दिन की कार्यवाही में कुल 1 घंटा 45 मिनट सदन की कार्यवाही संपन्न हुई, जबकि लगभग 1 घंटा 30 मिनट का व्यवधान विपक्ष के हंगामे के कारण रहा। विपक्ष के लगातार व्यवधान जिसमे उनके द्वारा सचिव विधानसभा की टेबल, माइक और नेवा के टेबलेट को तोड़ा गया। विपक्ष के इस हरकत से सदन के पहली पंक्ति में बैठने वाले कई सदस्यों का माइक के तार टूट गए जिसमे नेता सदन, संसदीय कार्यमंत्री आदि रहे। नारेबाज़ी के चलते आज प्रश्नकाल आयोजित नहीं हो सका।

 

आज के सत्र में कुल आठ विधेयक सदन के पटल पर प्रस्तुत किए गए।

सत्र के प्रारंभ में सदन ने माननीय पूर्व सदस्य स्वर्गीय श्रीमती मुन्नी देवी शाह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सदन ने उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा और उनके योगदान को याद किया।

इसके अतिरिक्त, अपराह्न 04:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2025-26 की अनुपूरक माँगें सदन के पटल पर प्रस्तुत कीं। अनुपूरक माँगों के प्रस्तुतिकरण के साथ ही सदन की कार्यवाही को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments