भराड़ीसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का आज का सत्र प्रातः 11:00 बजे विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण में प्रारंभ हुआ। पूरे दिन की कार्यवाही में कुल 1 घंटा 45 मिनट सदन की कार्यवाही संपन्न हुई, जबकि लगभग 1 घंटा 30 मिनट का व्यवधान विपक्ष के हंगामे के कारण रहा। विपक्ष के लगातार व्यवधान जिसमे उनके द्वारा सचिव विधानसभा की टेबल, माइक और नेवा के टेबलेट को तोड़ा गया। विपक्ष के इस हरकत से सदन के पहली पंक्ति में बैठने वाले कई सदस्यों का माइक के तार टूट गए जिसमे नेता सदन, संसदीय कार्यमंत्री आदि रहे। नारेबाज़ी के चलते आज प्रश्नकाल आयोजित नहीं हो सका।