29.5 C
Dehradun
Saturday, July 12, 2025
Homeअपराधबड़ी खबर : रायपुर रोड के मेडिकल स्टोर में छापेमारी, शराब...

बड़ी खबर : रायपुर रोड के मेडिकल स्टोर में छापेमारी, शराब की बोतलें, एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलीं, सात मेडिकल स्टोर बंद कराए

 

 

– सरकारी दवाइयां ( not for sale ) भी बरामद 

 

– फ्रिज में निर्धारित टेंपरेचर नहीं था, गंदगी पाई गई 

 

– कई स्टोर ऊपर फार्मासिस्ट नदारद रहे, रिकॉर्ड नहीं मिला 

 

– इंसुलिन भी खराब हालत में मौके पर पाए गए 

 

देहरादून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर रायपुर रोड के तमाम मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे। हैरानी की बात तो यहां अधिकांश मेडिकल स्टोरों पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलीं तो एक मेडिकल स्टोर से शराब की बोतल में भी बरामद हुईं। टीम ने 7 मेडिकल स्टोरों को मौके पर ही बंद करा दिया।

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार दिनांक 07 जुलाई 2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “safe drugs: safe life” campaign के तहत ड्रग विभाग के साथ जनपद देहरादून में रायपुर क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें मनेन्द्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, विनोद जगुडी, निधि रतूडी आरक्षी, औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, जनपद देहरादून शामिल रहे। 

निरीक्षण में निम्नलिखित मेडिकल स्टोर के लाइसेंस, फार्मासिस्ट के रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज फेसिलिटी, एक्सपायर दवाईयां तथा उनके निपटारे की प्रकिया, नारकोटिक्स ड्रग के विषय में जानकारी आदि आवश्यक विषयों पर पूछताछ की गयी। 

कपूर मेडिकोज, रायपुर रोड, देहरादून प्रो० गुरुशरण सिंह और 01 फॉर्मासिस्ट निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए। मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फिज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया। फ्रिज में एक्सपायर इंसुलिन दवाई पायी गयी। 

नारकोटिक्स दवाईयों का भी कय-विक्रय किया जाता है, जिनके बिलों की जांच में अनियमितताएं पायी गयी। मेडिकल स्टोर में दवाईयां एक्सपायर पायी गयी एवं स्टोर में गंदगी और धूल पायी गयी। 

उक्त स्टोर पर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया और इनके कय-विक्रय पर रोक लगाते हुए चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गए। उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर उसी समय बंद करवाया गया। 

कपूर मेडिकल, रायपुर रोड, देहरादून प्रो० अमरजित सिंह निरीक्षण के दौरान उपस्थित पाये गए, किंतु फॉर्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गए।

स्टोर में अनेक सिरिंज बाहर पाये गए। मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फिज में रखा इंसुलिन अत्यधिक खराब अवस्था में पाया गया।

फिज से अनेक एक्सपायर दवाईयां प्राप्त हुई। नारकोटिक्स दवाईयों का भी कय-विक्रय किया जाता है, जिनके बिल निरीक्षण टीम को जांच के लिये नहीं दिखाए गये।

एक्सपायर दवाईयों को अलग से पेटी में पायी गयी। मेडिकल स्टोर में दवाईयां एक्सपायर पायी गयी एवं स्टोर में गंदगी और धूल पायी गयी। उक्त स्टोर द्वारा होलसेल का लाइसेंस न होने के बावजूद रिटेल के साथ-साथ होलसेल में भी दवाईयों का विक्रय किया जाता हैं।

उक्त स्टोर पर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया और इनके कय-विक्रय पर रोक लगाते हुए चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गए। उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया।

लक्ष्य मेडिकोज, रायपुर रोड, देहरादून प्रो० निधी कुकरेती एवं फॉर्मासिस्ट निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए। मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फिज में तापमान डिस्प्ले पाया गया। एक्सपायर दवाईयों के सम्बंध में रजिस्टर नहीं बना हुआ।

उक्त स्टोर पर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया और इनके कय-विक्रय पर रोक लगाते हुए चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गए। उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया।

ओम फॉर्मेसी, रायपुर रोड, देहरादून- प्रो० व फॉर्मासिस्ट कपिल शर्मा निरीक्षण के दौरान उपस्थित पाया गया। उक्त स्टोर में शराब की 04 बोतलें भी पायी गयी। पूछताछ पर बताया गया कि एक्सपायर दवाईयों को वे जला देते है, जिसका रिकॉर्ड भी नहीं बनाया गया है।

मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फिज में तापमान डिस्प्ले खराब अवस्था में (तापमान 18 डिग्री) पाया गया, जिससे फिज में रखी सभी दवाईयां/वैक्सीन खराब हो जाती है। एक्सपायर दवाईयां स्टोर में कई जगह पाये गए।

उक्त स्टीर पर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया और इनके कय-विक्रय पर रोक लगाते हुए चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गए। उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया।

भण्डारी फॉर्मेसी, रायपुर रोड, देहरादून- प्रो० दिव्या रावत व फॉर्मासिस्ट निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए। मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फिज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया। फिज में एक्सपायर दवाईया पायी गयी। एक्सपायर दवाईयों का स्टोर नहीं पाया गया, न ही एक्सपायर दवाईयों के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी गयी।

कय-विक्रय का बिल भी निरीक्षण टीम को नहीं दिखाया गया। उक्त स्टोर में खाने की सामग्री भी दवाईयों के साथ बेची जा रही है, जोकि कानून अपराध है।

अतः उक्त स्टोर पर अत्यधिक अनियममितताओं के मद्देनजर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया और इनके कय-विक्रय पर रोक लगाते हुए चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गए। उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया।

वैलनेस मेडिकल, तपोवन रोड, रायपुर, देहरादून प्रो० अमन कुमार उपस्थित पाया गया किंतु फॉर्मासिस्ट निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पायी गयी।

मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फिज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया। स्टोर में सी०सी०टी०वी० नहीं पाया गया। नारकोटिक्स दवाईयों का भी कय-विक्रय किया जाता है, जिनके बिल व रजिस्टर नहीं बने हैं।

निरीक्षण टीम को दवाईयों के कय-विक्रय को नहीं दिखाया गया। मेडिकल स्टोर में दवाईयां एक्सपायर पायी गयी एवं स्टोर में गंदगी और धूल पायी गयी।

एक्सपायर दवाईयों को अलग से स्टोर नहीं किया गया है। फॉर्मासिस्ट की गैर-मौजूदगी में भी स्टोर खुली पायी गयी, जिसपर निरीक्षण टीम द्वारा चेतावनी दी गयी कि भविष्य में ऐसा न हों।

उक्त स्टोर पर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया और इनके क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गए। उका स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया।

शिवालिक मेडिकोज, तपोवन रोड, रायपुर, देहरादून- प्रो० गौरव सकलानी उपस्थित पाये गए। मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में फिज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया तथा फिज दूसरे स्थान पर पाया गया और निरीक्षण के दौरान उसमें एक्सपायर दवाएं भी पायी गयी।

उक्त मेडिकल स्टोर में Government Medicine- not for sale medicine भी पायी गयी, जिसको निरीक्षण टीम द्वारा जब्त किया गया।

स्टोर में सी०सी०टी०वी० नहीं पाया गया। मेडिकल स्टोर में दवाईयां एक्सपायर पायी गयी एवं स्टोर में गंदगी और मूल पायी गयी। एक्सपायर दवाईयों को अलग से स्टोर नहीं किया गया है।

उक्त स्टोर पर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एक्सपायर दवाईयों को जब्त किया गया।

इनके कय-विक्रय पर रोक लगाते हुए चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गए। उक्त स्टोर में अनियमितता के मद्देनजर, उसी समय बंद करवाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments