*एसटीएफ उत्तराखंड की साइबर क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई
दून इंटरनेशनल स्कूल (D.I.S) के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “SchoolPad” हैकिंग एवं ठगी का मामला, बरेली से 3 मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखण्ड एसटीएफ के साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा साईबर धोखाधडी के 03 अभियुक्त के विरूद्ध बीएनएसएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी ।
अभियुक्तों द्वारा *फर्जी “SchoolPad”* इंटरफेस तैयार कर असली प्लेटफॉर्म को हैक किया और व्हाट्सअप के जरिए फीस जमा करने से संबंधित भ्रामक संदेश फैलाया।
अभियुक्तों ने ₹4990/- की राशि एआई सक्षम रोबोटिक्स लैब के नाम पर फर्जी संदेश भेजकर अभिभावकों को धोखे में डाला।
अभियुक्तों द्वारा झांसे में लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता था।
अभियुक्त मोहम्मद रिज़वान (पुत्र – बालम ख़ान) के विरुद्ध थाना इज्जतनगर, बरेली में एफ.आई.आर. संख्या 296/2025 अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धाराएं 318(4), 319(2), 338, 338(3), 340(2) एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(d) में मुकदमा पंजीकृत है तथा वह पूर्व में भी जेल जा चुका है।
अभियुक्त सुदामा दिवाकर (पुत्र ओम प्रकाश) के विरुद्ध पूर्व में थाना इज्जतनगर में एफ.आई.आर. संख्या 70/2023 अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धाराएं 379 एवं 411 में मुकदमा पंजीकृत है तथा वह वर्ष 2023 में जेल जा चुका है।