– सोमवार की रात से जारी मूसलाधार बारिश से खड़ी हुई मुसीबत
– CM हेल्पलाइन पर भी कर दी शिकायत, लेकिन कुछ नहीं हुआ
देहरादून। सोमवार की रात से जारी मूसलाधार बारिश से मोहकमपुर माजरी माफी के शिवनारायण विहार में आधी रात के समय कई लोगों के घरों में पानी घुस गया।
देर रात लगभग 2:00 बजे क्षेत्र के लोगों ने बताया कि PWD स्थाई खंड ऋषिकेश ने बिना खोदे सड़क बना दी है। सड़क ऊंची होने के कारण पानी घरों के अंदर जा रहा है, जिस कारण नगर निगम के वार्ड 67 मोहकमपुर के माजरी माफी की शिवनारायण विहार के लोग रातभर जागने को मजबूर हैं।