– डोईवाला पुलिस क्षेत्र में एटीएम से कैश चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण
– घटना को अंजाम देने वाले 04 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
– यूट्यूब पर वीडियो देखकर दिया था साजिश को अजांम
– अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई नगदी बरामद
– घटना मे प्रयुक्त बलैनो कार को किया सीज
– अपनी साजिश को अंजाम देने के लिये अभियुक्तों द्वारा देहरादून के कई अन्य एटीएम भी किये गये थे चिन्हित
कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 09-10-2025 को दिनेश कुनियाल हाल ब्रांच मैनेजर एक्सिस बैक मिस्सरवाला कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी मिस्सरवाला डोईवाला स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से दिनांक 07-10-25 व 08-10-25 को अलग-अलग समय पर जालसाजी कर एटीएम के अन्दर लगी कैश ट्रे के दरवाजे के ऊपर डुप्लिकेट(डमी) कैश ट्रे लगाकर ग्रहको की धनराशि की निकासी रोककर ग्राहकों की धनराशि चोरी कर ली गयी है।
प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर *मु0अ0सं0ः 272/2025 धारा- 318(4)/305ए बीएनएस* का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 10-10-2025 को चौकी हर्रावाला क्षेत्रान्तर्गत पुराना तिराहा लक्ष्मण सिद्ध मन्दिर के पास से चैकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध बलेनो कार से 04 अभियुक्तों *01: गौरव चौहान पुत्र मनोज कुमार (2) अमन कुमार पुत्र कृष्ण चौहान (3) रोहित पुंज पुत्र भूषण पुंज तथा (4) जितेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह* को घटना में चोरी की गयी नगदी 13 हजार रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना मे प्रयुक्त बलेनो कार संख्या: डीएल-10-सीजेड-3593 को सीज किया गया।
*पूछताछ का विवरण*:
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया उन्होंने यू-टयूब पर वीडियो देखकर एटीएम से कैश चोरी की योजना बनाई थी, जिसके अनुसार अभियुक्तों द्वारा एटीएम में प्रयोग होने वाली कैश ट्रे के जैसी ही डमी कैश ट्रे बनाई, जिसे अभियुक्त अलग-अलग एटीएम की कैश ट्रे के ऊपर लगा देते थे और उस एटीएम के आस-पास ही रहते थे।
इस दौरान जब कोई व्यक्ति एटीएम से कैश निकालता तो उसका कैश अभियुक्तों द्वारा लगाई गई डमी कैश ट्रे में फंस जाता था तथा काफी देर तक कैश नहीं निकलने पर जब वो व्यक्ति वहां से चला जाता तो अभियुक्त अपनी लगाई गई डमी कैश ट्रे से पैसा निकाल लेते थे। घटना को अंजाम देने के लिये अभियुक्तों द्वारा रायपुर तथा राजपुर क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक के एटीएमों को चिन्हित किया गया था।
अभियुक्तों की योजना, घटना को अजांम देने के बाद किसी अन्य जनपद में जाकर वहां भी इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने की थी। इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
(1) गौरव चौहान पुत्र मनोज कुमार निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष (2) अमन कुमार पुत्र कृष्ण चौहान निवासी- 288 सेकंड फ्लोर ओम विहार फेस 3 उत्तम नगर उम्र 25 वर्ष दिल्ली (3) रोहित पुंज पुत्र भूषण पुंज निवासी सी-39 विकास नगर उत्तम नगर थाना हनोला दिल्ली (4) जितेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी श्री राम कॉलोनी गली नंबर 13 मकान नंबर 760 थाना निहाल विहार दिल्ली
*बरामदगी:* 01- घटना मे चोरी किये गये 13 हजार रू0 नगद 02- घटना में प्रयुक्त बलेनो कार सं0: डीएल-10-सीजेड-3593 03- डमी कैश ट्रे व अन्य सामग्री