– नए डीजीपी के यातायात सुधार को प्रिवेन्टिव ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
– मासिक अपराध गोष्ठी में अब जेल अधीक्षक भी होंगे शामिल, सूचनाओं का होगा आदान-प्रदान
देहरादून। नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस हेडक्वार्टर में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने ट्रैफिक सुधार के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। साथ ही पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी में जेल अधीक्षक को भी शामिल करने को कहा।
पुलिस महानिदेशक ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस की संवृद्धि और विकास मेरा मुख्य लक्ष्य है। सकारात्मक दृष्टिकोण एवं मनोभाव के साथ एक टीम की तरह हमें काम करना है।