26.7 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
Homeअपराधदेहरादून आईएसबीटी फ्लाई ओवर के नीचे अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग, दहशत

देहरादून आईएसबीटी फ्लाई ओवर के नीचे अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग, दहशत

 

– अवैध तमंचा लेकर घूम रहा था बिजनौर का युवक आयुष राठी, गिरफ्तार 

 

देहरादून। 10 जून की रात्रि को चौकी ISBT पर सूचना मिली कि आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे किसी व्यक्ति ने फायर कर दिया है तत्काल मौके पर जा कर पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही थी। 

पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो एक देसी तमंचा बरामद हुआ जिस पर कार्यवाही करते हुए आयुष राठी पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश 21 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार चौकी ले जाकर पूछताछ करने पर जानकारी हुई उक्त युवक isbt फ्लाईओवर के नीचे खड़ा था, वहां एक लड़का और एक लड़की का आपसी बातों को लेकर वाद विवाद हो रहा था, जिसमे ऑटो वाले व आसपास खड़े अन्य लोग लड़की की ओर से बीच बचाव करने लगे।

पुलिस ने बताया शोर गुल सुनकर आयुष राठी भी मौके पर चला गया और बीच बचाव करने लगा तभी वहां खड़ी भीड़ ने आयुष राठी को लड़के का साथी समझ कर उसके साथ भी वाद विवाद किया व आयुष राठी पर हावी होने लगे जिस पर युवक ने बचाव में अपने पास रखा देसी कट्टा निकाल के हवा में फायर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक युवक द्वारा केवल हवाई फायर किया गया। पुलिस द्वारा जानकारी पर अज्ञात लड़की लड़की के आपसी विवाद का प्रकरण सामने आया। उपरोक्त अभियुक्त आयुष राठी को उससे अवैध देसी कट्टा बरामद होने के कारण गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया मौके पर पुलिस जांच में युवक द्वारा किसी लड़की को छेड़ने व बुजुर्ग को गोली लगने से संबंधित तथ्य की पुष्टि नहीं हुई। मात्र भाग-दौड़ में हल्की चोट मेडिकल में आयी है। 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments