28.2 C
Dehradun
Sunday, October 19, 2025
Homeअपराधदून अस्पताल के बाहर युवक को मारी गोली, उत्तरकाशी का दिशांत सिंह...

दून अस्पताल के बाहर युवक को मारी गोली, उत्तरकाशी का दिशांत सिंह राणा जख्मी

 

 

देहरादून। देर रात्रि समय लगभग 02ः00 बजे राजपुर क्षेत्रान्तर्गत कैनाल रोड स्थित कैंटीन के पास दो पक्षों में मध्य किसी बात को लेकर विवाद/झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष से 01: आयुष्मान कौशिक पुत्र नवनीत कौशिक निवासी रायपुर, देहरादून 02- दिशांत सिंह राणा पुत्र बलवंत सिंह राणा निवासी होसला, जनपद उत्तरकाशी, 03 माही निवासी राजपुर रोड, देहरादून अपने उपचार/मेडिकल हेतु दून अस्पताल आये।

इस दौरान कुछ देर के लिये अस्पताल के बाहर चाय पीने आए तो अचानक दूसरे पक्ष से 1- नृपेंद्र धामा निवासी बागपत 2- रोहन निवासी अज्ञात भी दून अस्पताल उपचार हेतु पहुंचे, जहां दोनेा पक्षों की आपस में पुनः कहासुनी हो गयी तथा इस दौरान दूसरे पक्ष से आये 02 व्यक्तियों द्वारा दून हॉस्पिटल के बाहर दिशांत सिंह राणा पर गोली चला दी।

घायल दिशांत सिंह राणा को उसके साथियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौेकेे पर पहुंचा।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु अलग अलग टीमें गठित की गई हैं। जिनके द्वारा अभियुक्त के सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments