9.9 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Advertisement

spot_img
Homeअपराधभयंकर : दून में दिवाली की रात रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटा,...

भयंकर : दून में दिवाली की रात रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटा, शटर तोड़कर सड़क पार करता हुआ होटल में घुसा, वीडियो

देहरादून। दिवाली की रात देहरादून के त्यागी रोड पर एक बंद रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फट गया।

धमाका इतना जबरदस्त था कि गैस सिलेंडर दुकान का शटर तोड़ते हुए सड़क पार कर सामने एक होटल के शीशे तोड़ते हुए अंदर जा घुसा।

गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। 

 

दिवाली की रात करीब 10:00 बजे शहर के बीचों-बीच स्थित त्यागी रोड पर लोग अपने-अपने घरों के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे। अचानक जबरदस्त धमाका हुआ और तुरंत बिजली चली गई। 

क्षेत्र के लोगों को लगा कि कहीं ट्रांसफार्मर में आग लगी है। लेकिन कुछ ही देर में पता चला कि त्यागी रोड स्थित पंवार रेस्टोरेंट में धमाका हुआ है।

मौके पर ‘ mission nyay ‘ की टीम ने देखा कि रेस्टोरेंट में जबरदस्त आग लगी हुई थी और दुकान का शटर तोड़कर गैस सिलेंडर का एक बड़ा हिस्सा सड़क पार करके सामने स्थित एक होटल के शीशे के दरवाजों को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया था।

पंवार रेस्टोरेंट के ऊपर फर्स्ट फ्लोर की एक दुकान में भी बाहर की तरफ आग लगी थी और बिजली की तारों ने भी आग पकड़ ली थी। 

तब तक आसपास के लोगों की ओर से फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई थी। कुछ ही मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

दमकल की गाड़ी ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक फर्नीचर, राशन और फ्रिज आदि सभी कुछ राख हो चुका था। 

इसके अलावा जिस होटल में गैस सिलेंडर फटने के बाद उसका एक हिस्सा घुसा, वहां पर भी काफी नुकसान हुआ। शीशे के मोटे दरवाजे चकनाचूर हो चुके थे।

इस हादसे में गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना था कि आग लगने के कारण का पता किया जा रहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments