– राजधानी के चमन विहार के गेट पर सुबह हुई वारदात
– पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे में दबोच लिया एक आरोपी
– कब्जे से लूटा मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद
– दूसरा बदमाश पुलिस के सामने ही स्कूटी से कूद कर फरार
देहरादून। रविवार 30 जून को वादिनी संजना शर्मा पुत्री बलवीर शर्मा निवासी ग्राम खराया पो.ओ. घराना कालसी हाल पता ले.नं.-08 चमन विहार जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि सुबह ड्यूटी पर जाते समय स्कूटी सवार 02 लडके आईटीआई से पहले चमन विहार के मेन गेट के पास उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन रियल मी-सी2 (रंग नीला) छीन कर भाग गये। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0-412/24 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर आस-पास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया, साथ ही पीड़िता से पूछताछ एंव सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 30-06-2024 को मुखबिर खास की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त शिबू राम पुत्र संजय राम निवासी 146 ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 20 वर्ष को चक्की टोला के पास से महिला से छीने गये मोबाइल फोन रीयल मी सी-2 रंग नीला व घटना मे प्रयुक्त स्कूटी सं0- यू0के0-07-9425 सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के साथ पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति, जो घटना के समय अभियुक्त के साथ शामिल था, मौके का फायदा उठाकर पुलिस टीम को देख कर स्कूटी से कूदकर भागने मे कामयाब हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
शिबू राम पुत्र संजय राम निवासी 146 ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, उम्र- 20 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण:-*
1- 01 अदद मोबाइल फोन Real me C-2 रंग नीला
2- घटना मे प्रयुक्त स्कूटी सं0: यू0के0-07-9425
*पुलिस टीम :-*
1-उ0नि0 कैलाश चन्द्र
2-कानि0 आशीष नैनवाल
3-कानि0 संजीव कुमार