21.8 C
Dehradun
Thursday, March 13, 2025
Advertisement Advertisement
Homeअपराधचोर सीसीटीवी में कैद : माजरी माफी में सेनेटरी की दुकान में...

चोर सीसीटीवी में कैद : माजरी माफी में सेनेटरी की दुकान में शटर तोड़कर हजारों चोरी

 

देहरादून। रायपुर विधानसभान्तर्गत वार्ड-67 मोहकमपुर थाना नेहरू कालोनी के माजरी माफी में आधी रात को चोर शटर तोड़कर दुकान के गल्ले से हजारों रूपये लेकर फरार हो गया। 

हर रोज की तरह आज सुबह अपनी सैनेट्री की दुकान खोलने पहुंचे जनता एन्टरप्राइजेज के मालिक ने दुकान का शटर टूटा देख भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं के घर जाकर इस बावत मदद मांगी, तो गुसाईं ने दुकान पहुंचकर दुकानदार के 112 नं0 पर काल करने की सलाह दी। 

दुकानदार के फोन पर दुकान में पहुँचकर पुलिस ने मौका मुआवजा किया और, दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसी कैमरे के फुटेज को साथ लेकर दुकानदार को हर संभव मदद करने व चोर को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। 

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से क्षेत्र में समय समय पर हो रही चोरियों को रोकने के लिए रात्रि पेट्रोलिंग करने हेतु थाने को निर्देशित करने हेतु भी निवेदन किया था। 

गुसाईं ने कहा कि जल्द ही क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से भी मिलने जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त घटना के बारे में एसएसपी को जानकारी देने के लिए उन्होंने फोन किया लेकिन कप्तान ने फोन नहीं उठाया। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments