देहरादून। राजधानी में लॉकडाउन के दौरान एक गेस्ट हाउस में मौज मस्ती के लिए पार्टी करना 10 युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने सूचना पर गेस्ट हाउस में छापा मारकर देहरादून के अलग-अलग स्थानों के 10 युवकों को पकड़ लिया। उनके पास बरामद चार वाहनों को भी सीज कर दिया गया है। उनके खिलाफ महामारी एक्ट के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा रही है।
थाना राजपुर पुलिस को कंट्रोल रूम से देर रात्रि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक्जोटिक गेस्ट हाउस और चिट पार्क में कुछ व्यक्ति इकट्ठा होकर बिना अनुमति के पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। इस पर राजपुर पुलिस द्वारा तत्काल पर मौके पर जाकर देखा गया तो वहां पर पार्टी का आयोजन चल रहा था पुलिस को मौके पर देख पार्टी में मौजूद व्यक्ति इधर-उधर भागने लगे जिस पर पुलिस द्वारा सभी 10 व्यक्तियों को आवश्यक सावधानी बरतते हुए पकड़ लिया गया। सभी 10 व्यक्तियों के विरुद्ध लॉकडाउन/आपदा प्रबंधन अधिनियम/महामारी एक्ट में अलग-2 कुल 10 अभियोग पंजीकृत किये गये।
*****************************
*अभियुक्तगणो के द्वारा लॉकडाउन
के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन कर देर रात्रि पार्टी का आयोजन करना*
=======================
*नाम पता अभियुक्त गण*
*1- चंदीप सिंह पुत्र श्री जगजीत सिंह निवासी 17 रेस कोर्स थाना डालनवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष*
*2- अभिनव त्यागी पुत्र श्री राकेश त्यागी निवासी 11 डी रेस कोर्स थाना डालनवाला देहरादून उम्र 28 वर्ष*
*3- दिव्यांशु पुत्र श्री संजय सलूजा निवासी तपोवन एनक्लेव रायपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष*
*4- अक्षय पुत्र श्री टोनी कुकरेजा निवासी चकराता रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष*
*5- उज्जवल पुत्र श्री देवेंद्र सिंह निवा सिद्धार्थ विहार कंडोली रायपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष*
*6- गौरव पुत्र श्री बलदेव जयसवाल निवासी विजय कालोनी कोतवाली देहरादून उम्र 32 वर्ष*
*7- सौरव पुत्र श्री बलदेव जयसवाल निवासी विजय कॉलोनी कोतवाली नगर देहरादून उम्र 26 वर्ष*
*8- सचिन पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी फाजिलपुर थाना इंद्री करनाल हरियाणा हाल और चिट पार्क राजपुर उम्र 37 वर्ष*
*9- शौर्य सिंह पुत्र श्रीमती इंदिरा सिंह निवासी कनाट पैलेस कोतवाली नगर देहरादून देहरादून उम्र 37 वर्ष*
*10- अश्मित राजपाल पुत्र श्री कमल राजपाल निवासी ओल्ड नेहरू पैलेस कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष*